Madonna As Marilyn Monroe for V Magazine: बॉलीवुड हो या हॉलीवुड ओल्ड इज गोल्ड. बॉलीवुड की मधुबाला (Madhubala) हो या हॉलीवुड की मर्लिन मुनरो (Marilyn monroe), इन्हें इनके शानदार अदाकारी की वजह से हमेशा याद किया जाएगा. जैसे हॉलीवुड की पॉप क्वीन मडोना (Madonna) ने अपने नए अवतार के जरिए किया है.






 


मर्लिन मुनरो को श्रद्धांजलि


मडोना ने V Magazine के लिए नया फोटोशूट कराया है. जिसमें उन्होंने अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर मर्लिन मुनरो का स्टाइल अपनाया है. 40 साल से अपनी आवाज और अपने स्टाइल से पूरी दुनिया में छाई रहनी वाली मडोना फिलहाल Madame X shows कॉन्सर्ट फिल्म के लिए काम कर रही हैं. V मैगजीन का ये फोटोशूट अमेरिकन फोटोग्राफर स्टीवेन क्लेन (Steven Klein) ने किया है. जो कि ग्लैमरस मर्लिन मुनरो के लिए श्रद्धांजलि हैं. बता दें मर्लिन मुनरो की ट्रैजिक डेथ से पहले बर्ट र्स्टन (Bert Stern) फोटोग्राफर ने उनका फोटोशूट किया था, उसका टाइटल था 'The Last Sitting'. मडोना का मैगजीन के लिए किया गया नया फोटोशूट 'November Issue' उसी का रिक्रिएशन जैसा हैं. इस फोटोशूट के जरिए फोटोग्राफर और सबजेक्ट के बीच के  फ्रेंडशिप और आर्टिस्टिक रिलेशनशिप को दिखाया गया हैं. जैसे 1962 में 'The Last Sitting' के वक्त मर्लिन और बर्ट ने एक होटल ढूंढा था, वैसे ही मडोना और क्लेन ने किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्लिन के इसी फोटोशूट के बाद उनका रहस्यमई तरीके से मौत हो गई थी. 


मडोना का नया विंटेज अवतार


इस कवर शूट के लिए मडोना ने 4 अलग अलग बोल्ड सीन्स दिए हैं. एक तस्वीर में मडोना अपनी पीठ दिखाते हुए बेड पर न्यूड लेटी हैं, इस बोल्ड शॉट में पॉप क्वीन ने फिशनेट्स, डायमंड, ओपेरा ग्लव्स और स्टेलिटोस पहन रखा हैं. बाकी तीनों फोटो उनकी क्लोजअप्स हैं, जिसमें उन्होंने मर्लिन की तरह विंटेज फर कोट के साथ शानदार जूलरी पहन रखी हैं. 


खैर आपको बता दें ये कोई पहली दफा नहीं है जब मडोना ने आइकॉनिक सिनेमा स्टार को कुछ डेडिकेट किया हैं, इससे पहले 1984 में उन्होंने 'Material Girl'म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था जो कि 1953 में मर्लिन मुनरो के 'Diamonds Are a Girl's Best Friend'पर किए परफॉर्मेंस पर बेस्ड थी. इसके अलावा 1985 में SNL स्केच के दौरान भी उन्होंने मुनरो को गाया था और 1991 में ऑस्कर अवॉर्ड्स के बाद ऑफ्टर पार्टी में भी मुनरों के स्टाइल में सुपरस्टार खूब तारीफे बटोरती नजर आई थी. 


रिटायरमेंट पर मडोना का जवाब


V मैगजीन में जेरेमी ओ हैरिस (Jeremy O. Harris) ने मडोना से खास बातचीत भी की हैं. एक सवाल में जब जेरेमी ने मडोना से पूछा कि उनका स्टॉप डेट कब आएगा, कब तक वो स्टेज परफॉर्मेंस देती रहेंगी? इस सवाल के जवाब में मडोना बेबाकी से जवाब दिया, उन्होंने कहा-''मैं अपनी उम्र के बारे में सोचती तक नहीं हूं, मैं बस चलती रहती हूं. यहां तक की जब मैं अपने टूर में लगातार परफॉर्म कर रही थी तब भी मुझे बॉडी पेन था और सब कह रहे थे तुम रुक जाओ, लेकिन मैंने कहा, मैं तब तक नहीं रुकुंगी जब तक की मैं गिर ना जाऊं, ये दौर कोविड का था हम पैरिस में बंद थे, हमारे पास 10 दिन थे और हमे शो खत्म करना था, मुझे परवाह नहीं थी कि कितना दर्द हो रहा हैं.'' इसके आगे मडोना ने कहा कि कोई उनसे रिटायर होने के लिए नहीं कह सकता.


'Mere Yaara' Song: Jacqueline Fernandez के साथ रोमाटिंक डांस कर रहे थे Akshay Kumar, तभी हुआ कुछ ऐसा कि आ गई दोनों को हंसी


Nusrat Jahan Photo: बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता संग नुसरत जहां खूबसूरत वादियों में एंजॉय कर रही हैं वेकेशन, फोटो वायरल