Akshay Kumar and Jacqueline Fernandez dance: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. इस दौरान वह फिल्म के गाने 'मेरे यारा' (Mere Yaara) को प्रमोट करते दिखाई दिए. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी हैं. गाने को प्रमोट करते हुए अक्षय ने जैकलीन के साथ 'मेरे यारा' पर डांस किया लेकिन तभी कुछ ऐसा हो गया कि डांस करते-करते दोनों को हंसी आ गई और ये एक कॉमेडी मूमेंट बन गया. अक्षय कुमार और जैकलीन दोनों ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.


जैकलीन के साथ रोमांटिक डांस करते दिखे अक्षय


इस वीडियो में अक्षय कुमार टी-शर्ट और पेंट में नजर आ रहे हैं वहीं जैकलीन ने ब्राउन कलर की बॉडीकोन आउटफिट पहना है. जैकलीन ने अपने बाल खोले हुए हैं और वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वीडियो में 'मेरे यारा' गाना बजना शुरू हो जाता है और अक्षय बेहद रोमांटिक मूड में जैकलीन के सामने घुटनों को बल बैठ जाते हैं. उनके हाथ में हार्ट शेप का लाल रंग का गुब्बारा होता है जिसे वो जैकलीन को देते हैं. इसके बाद दोनों इसे अपने बीच में रखकर डांस करना शुरू कर देते हैं. इसी बीच ये गुब्बारा फट जाता है और जैकलीन उनके ऊपर गिर जाती हैं. इसके बाद दोनों की हंसी छूट जाती है. 



अक्षय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो


इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "और इस तरह से मैं और जैकलीन दिखाते हैं परफेक्ट रोमांस में बबल्स को कैसे फोड़ा जाता है. सचमुच #MereYaaraa”. वीडियो को देखकर कहा जा सकता है जैसे इसे किसी फिल्म के सेट पर रिकॉर्ड किया गया है क्योंकि पीछे की तरफ एक फ्लाईओवर भी दिखाई देता है. वहीं जैकलीन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे यारा....अक्षय कुमार... #सूर्यवंशी..और इंतजार नहीं कर सकती. !!!"


सूर्यवंशी इस दिवाली वीकेंड पर 5 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. वहीं अभिनेता अजय देवगन और रणवीर सिंह गेस्ट अपीयरेंस में दिखायी देंगे. 


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 15: Karan Kundrra की इस बात पर आया Tejasswi Prakash को गुस्सा, बिग बॉस के घर में लगा दी लताड़


Anusha Dandekar ने किसे लेकर कहा, 'बड़े हो जाओ यार ' क्या उनका कमेंट एक्स बॉयफ्रेंड Karan Kundra के लिए है?