बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर सोशल मीडिया पर अलग-अलग ट्रेंड शुरू करते दिखाई देते हैं. कभी #AskMe सेशन शुरू करते हैं नज़र आते हैं तो कभी Post A Photo Of ट्रेंड में हिस्सा लेते हुए दिखाई देते हैं. फैंस भी अपने फेवरेट स्टार की फोटो को देख या वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स इन सबका गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. साथ ही बिना कुछ सोचे-समझे उलटी-सीधी मांग कर देते हैं. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ हुआ.

पूजा हेगड़े ने हाल ही में अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए एक फोटो शेयर की और Post a Photo Of ट्रेंड में हिस्‍सा लिया जिसमें उन्‍होंने अपनी कई अनदेखी फोटोज को शेयर की थी. इसी दौरान एक यूजर ने एक्ट्रेस से अजीबोगरीब रिक्वेस्ट की और Naked फोटो की मांग की जिसके बाद पूजा ने यूजर की क्लास लगाती हुई नज़र आई. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा 'नंगे पांव,' आपको बता दें, पूजा हेगड़े के इंस्टाग्राम पर 12.7 मिलियन से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं.

पूजा हेगड़े ने फिल्म मोहनजोदड़ो से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में दिखाई दिए थे और फिल्म मोहनजोदड़ो साल 2016 में रिलीज हुई थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा जल्द ही प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ में नज़र आएंगी.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी दिखाई दे सकती हैं.