बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आजकल अपनी एक्टिंग या फिल्मों से ज्यादा विवादित मुद्दों पर प्रतिक्रिया देने के लिए जानी जाती हैं. कंगना ने हाल ही में एक ट्वीट किया था. उनक ये ट्वीट पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आया था. हालांकि अब उनके लिए यही ट्वीट मुसीबत बन गया है क्योंकि अब उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है.


कोलकाता पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ पश्चिम बंगाल के लोगों की भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज की है. एडवोकेट सुमीत चौधरी ने ईमेल के जरिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा को शिकायत भेजी थी. अपने मेल में उन्होंने कंगना रनौत के ट्वीट के तीन लिंक्स भी भेजे हैं. इसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बंगाल के लोगों की भावनाओं को आहत और उन्हें अपमानित भी किया है.


पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बड़ी संख्या में हैं. इससे साफ नजर आता है कि हिंदू वहीं बहुमत में नहीं हैं, और डेटा के अनुसार, बंगाली मुस्लिम बेहद गरीब और वंचित हैं. अच्छा है दूसरा कश्मीर बनने जा रहा है.'














पेशे से वकील सुमीत चौधरी ने कंगना पर गंभीर लगाते हुए कहा, 'जबतक तत्काल कदम नहीं उठाए जाते, उसके कामों से समाज में नरसंहार शुरू हो सकता है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 153A के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.' इसके अलावा ट्विटर पर भी लोग कंगना के इन ट्वीट का विरोध कर रहे हैं जबकि कुछ लोग इन्हें सही भी ठहरा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक हो रहा है वायरल, लहंगे की कीमत में खरीद सकते हैं एक कार


Toofan Movie Update: फरहान अख्तर ने फिल्म तूफान की रिलीज डेट आगे बढ़ाई, कहा- अभी हमारा फोकस महामारी पर है