रविवार को जनता कर्फ्यू के समर्थन के लिए जहां सारी सड़के खाली थीं वहीं लोग सोशल मीडिया को अपने टाइमपास का जरिया बनाते नजर आए थे. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी कई तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करने में व्यस्त दिखे. अपनी हालिया पोस्टों में उन्होंने लोक गायिका मालिनी अवस्थी के काम की सराहना की है.

उल्लेखनीय है कि मालिनी अवस्थी ने कोरोना वायरस थीम वाला गीत बनाया है.

कोरोनो वायरस थीम पर आधारित मालिनी अवस्थी का गीत शेयर करते हुए नरेंद्र मोदी ने लिखा - “जनता कर्फ्यू को लेकर हर कोई अपनी-अपनी तरह से योगदान देने में जुटा है. लोक गायिका मालिनी अवस्थी जी अपने अंदाज में लोगों को प्रेरित कर रही हैं''.

बता दें मालिनी अवस्थी एक ऐसी गायिका हैं जिन्होंने अवधी, बुंदेलखंडी और भोजपुरी जैसी भाषाओं में गीत गाए हैं. हिंदी में भी वह अपने गाने 'सुंदर सुशील' के लिए जानी जाती हैं, जिसे 2015 की फ़िल्म 'दम लगा के हईशा' में दिखाया गया है.

मालिनी के अलावा, पीएम मोदी ने एक और लोक गायक प्रीतम भारतवान के काम की भी सराहना की. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग पर एक गाना तैयार किया है.

यहां पढ़ें

जनता कर्फ्यू के दौरान गुरदास मान ने अपने इस खास अंदाज़ में बजाई डफली, वीडियो वायरल

जनता कर्फ्यू में दिखे लोगों के झुंड को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताया 'बेवकूफी की हद'