पीएम मोदी ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना, देश की जरूरतों को पूरा कर रहे कर्मियों के साहस को सलाम करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अपील थी. इसका समर्थन करते हुए लोगों ने 5 बजे अपने घरों की छत और बालकनी में तालियां, थालियां और घंटियां बजाई. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी की इस अपील को फॉलो करते हुए ऐसा ही किया. ऐसे में रणवीर-दीपिका, करण जौहर, वरुण धवन, अमित गौर, पूरे बच्चन परिवार की खास तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं.
मगर दिग्गज पंजाबी सिंगर गुरदास मान का अंदाज़ सबसे जुदा था. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में गुरदास मान अपने चिरपरिचत अंदाज़ में डफली बजाते नजर आए. गुरदास मान का कुछ यूं डफली बजाने का अंदाज़ बेहद ही खास है. ज्यादातर अपने गानों में मान इसी अंदाज़ में ही नजर आते हैं.
यूट्यूब काफी पसंद किए गए गुरदास मान के मशहूर गाने 'की बनूं दुनिया दा' में उनका यही अंदाज़ दिखाई दिया था. इस वीडियो को अब तक 95 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. एमटीवी कोक स्टूडियो की तरफ से रिलीज इस वीडियो में गुरदास मान के साथ 'लायंस ऑफ पंजाब' के नाम से विख्यात दिलजीत दोसांझ भी नजर आते हैं. इन दोनों कलाकारों की जुगलबंदी को फैंस की तरीफें मिल चुकी हैं.
उल्लेखनीय है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएं और खुद को भीड़ से अलग कर के रखें.
कोरोना वायरस से भारत में अबतक सात मौतें हुई हैं और कुल 396 लोग इससे संक्रमित हैं. देश में लगातार इस जानलेवा वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. हर दिन इससे संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में आज तीन मौतें सामने आ चुकी हैं. गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की जान चली गई है. इससे पहले बिहार और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई थी.
यहां पढ़ें
Coronavirus: सेल्फ-आइसोलेशन के दौरान कुछ यूं दिखी कैटरीना, अर्जुन और वरुण की दोस्ती