यदि आप पुरानी फिल्मों के शौक़ीन हैं तो आपने इन फिल्मों में डेविड अब्राहम चेउलकर (David Abraham Cheulkar) को ज़रूर देखा होगा. डेविड जिस भी फिल्म में नज़र आते उसमें अपनी एक अलग छाप ज़रूर छोड़ते थे. डेविड को कई फिल्मों जैसे खट्टा मीठा, बूट पॉलिश, बातों बातों में, नया संसार, परदेसी, शहर और संसार आदि में अपने दमदार अभिनय के लिए याद किया जाता है. आपको बता दें कि डेविड जब छोटे थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था. ऐसे में उनके भाइयों ने उनकी परवरिश की थी. 




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें डेविड की पढ़ाई लिखाई मुंबई में ही हुई थी और वो इंग्लिश और हिंदी में महारत रखते थे. डेविड एक अच्छे एंकर भी थे और बताया जाता है कि उच्च वर्ग के लोग उनकी एंकरिंग के मुरीद थे. कहते हैं भारत के पहले प्रधानमंत्री नेहरु, डेविड के ना सिर्फ अच्छे दोस्त थे बल्कि उनकी एंकरिंग के फैन भी थे. डेविड का फिल्मों में आना सिर्फ संयोग नहीं था, बताया जाता है कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बड़ा शौक था. 


डेविड के साथ वाले घर में एक फ्रेंच महिला रहती थी जो अक्सर अपने घर में प्ले का आयोजन करती थी, डेविड भी इसमें शामिल होते थे. यहीं से उन्हें किसी शख्स ने फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था. ख़बरों की मानें तो पहले पहल तो डेविड के घरवालों ने उनके फिल्म में काम करने का विरोध किया लेकिन बाद में सब राजी हो गए थे. डेविड ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें सही मायनों में पॉपुलैरिटी साल 1954 में रिलीज हुई फिल्म ‘बूट पॉलिश’ से मिली थी. 




फिल्मों में योग्यदान के लिए डेविड को साल 1969 में भारत सरकार ने पद्मश्री से भी सम्मानित किया था. आपको बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री का यह बेहतरीन स्टार 2 जनवरी 1982 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहकर चला गया था.