Rajkummar Rao on Pinch 2 chat show: एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) जल्द ही अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) के पॉपुलर शो पिंच (Pinch) में बतौर गेस्ट नज़र आने वाले हैं. यह शो बुधवार को प्रसारित किया जाएगा और इससे पहले इस शो का एक छोटा सा टीजर वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें राजकुमार राव ट्रोलर्स के सवालों के जवाब बेहद दिलचस्प अंदाज़ में देते नज़र आ रहे हैं.आपको बता दें कि अरबाज़ खान इस शो में सेलिब्रिटीज की ट्रोलिंग और उनकी आलोचनाओं पर बेहद मजेदार अंदाज़ से बात करते हैं. 


 
शो के टीजर वीडियो में राजकुमार राव के एक फैन का कमेंट अरबाज़ उन्हें पढ़कर सुनाते हैं. इस फैन ने राजकुमार राव को सुपर डुपर एक्टर बोला है और साथ ही सलाह दी है कि, ‘हीरो मत बन’. फैन के इस कमेंट के जवाब में राजकुमार कहते हैं, ‘लोग मेरे से एक्स्पेक्ट करते हैं कि मैं एक्टिंग को ज्यादा तवज्जो दूं ना कि स्टारडम को’. वहीं, शो के दौरान एक ट्रोलर का मैसेज भी अरबाज़ ने पढ़ा, ‘इस ट्रोलर ने सुशांत सिंह को कहा कि वो केस्टो मुखर्जी की तरह दिखते हैं’. इसके जवाब में राजकुमार ने कहा कि वो ज़बरदस्त एक्टर थे.




 
शो के दौरान एक फैन ने राजकुमार राव से कहा कि उन्हें ऐसी फ़िल्में नहीं करना चाहिए जो उनके टैलेंट को खराब करें. फैन की इस बात को सुन राजकुमार राव ने कहा, ‘कुछ एक दो फिल्म्स ऐसी की हैं मैने ज़िन्दगी में जिनपर मुझे भी ज्यादा फक्र नहीं है.नहीं भी करता तो चल सकता था. कुछ फिल्म्स होती हैं जो बॉक्स ऑफिस के लिए होती हैं, कुछ फिल्म्स होती हैं जो लाइफ के लिए होती हैं’. आपको बता दें कि राजकुमार राव जल्द ही फिल्म ‘बधाई दो’ में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के साथ नज़र आने वाले हैं.


ये भी पढ़ें: Ali Fazal ने दिया था The White Tiger के लिए Rajkummar Rao वाले सीन को लेकर ऑडिशन, खुद किया खुलासा


Roohi के बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे Janhvi Kapoor और Rajkummar Rao, क्रिकेटर्स के रोल में दोनों आएंगे नजर?