Hum Aapke Hain Koun: सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Koun) साल 1994 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट मूवीज की लिस्ट में शामिल है. फिल्म के गाने और डायलॉग फैंस का अभी भी मनोरंजन करते हैं. इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की खूबसूरत केमिस्ट्री ने तो फैंस का दिल जीता ही था, लेकिन बाकी कलाकारों ने भी खूब वाहवाही लूटी थी. वहीं, इस फिल्म में 'रीटा' का रोल एक्ट्रेस साहिला चड्ढा (Sahila Chadha) ने निभाया था. अब उनकी लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनका लुक पहले से काफी बदला हुआ दिख रहा है. 



फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में साहिला के क्यूट और फनी केरेक्टर ने दर्शकों का खूब दिल जीता था. 28 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में साहिला सलमान खान यानी 'प्रेम' की दुल्हनिया बनना चाहती थीं. लेकिन प्रेम का दिल 'निशा' पर आया. वहीं, बात करें साहिला के लेटेस्ट लुक की तो वो एक दम बदल गया है. लोग उनकी नई तस्वीरों को देख बहुत हैरान हैं.



काली साड़ी में साहिला चड्ढा के साथ तस्वीर में सलमान खान को भी देखा जा सकता है. ये  फिल्म 'हम आपके हैं कौन' की वही 'रीटा' हैं जिनकी मासूमियत पर लोगों का दिल आ गया था. वहीं, इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या ये वही रीटा हैं?' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा है'. आपको बता दें कि साहिला ने बॉलीवुड एक्टर निर्मल बाबी के साथ शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. 


 यह भी पढ़ेंः


TMKOC: क्या शो में कमबैक करेंगी 'दयाबेन', मेकर्स से मांगी इतनी मोटी रकम कि जानकर होश उड़ जाएंगे


जब Amrita Singh के लिए Vinod Khanna ने पकड़ लिया था Dharmendra का कॉलर, जानें पूरा मामला