Eijaz Khan And Pavitra Punia Funny Video: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Big Boss) में कुछ रिश्ते बनते हैं और कुछ बिगड़ जाते हैं. इसी घर में कुछ ऐसा कनेक्शन बन जाता है, जो बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी वैसा ही रहता है. बिग बॉस 14 में एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. इस सीजन में न सिर्फ एजाज और पवित्रा के बीच झगड़ा देखने को मिला था, बल्कि दोनों के रोमांटिक मूमेंट्स भी खूब देखने को मिले थे. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक साथ हैं और फिलहाल दोनों  लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं.


अब हाल ही में पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने एजाज खान (Eijaz Khan) संग सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो शेयर कर दी है, जो जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रही वीडियो में पवित्रा और एजाज की जमकर मस्ती देखने को मिल रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि घर की बालकनी में पवित्रा पुनिया झूला झूल रही हैं. उन्होंने इस वीडियो में कलरफुल नाइटी पहन रखी है और स्माइल करती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में एजाज खान की आवाज भी सुनने को मिल रही है, जिसे सुनने के बाद पवित्रा (Pavitra) जोरों से हंसने लगती है.






ये भी पढ़ें:- Ranveer Singh Video: रैंप वॉक के बाद रणवीर सिंह ने छुए मां के पैर, फैंस बोले- संस्कारी बेटा


वीडियो बहुत ही मजेदार है इसमें एजाज (Eijaz) और पवित्रा (Pavitra) का पालतू डॉगी गमले के पीछे छुपा हुआ दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं बल्कि वो डॉगी चुपचाप एजाज और पवित्रा को घूरते हुए नजर आ रहा है. वहीं डॉगी के संग एजाज मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं और भौंकने की आवाज निकालते हुए सुनाई दे रहे हैं. पवित्रा उसी अवाज को सुन जोरजोर से हंसती हैं हालांकि डॉगी इसपर कुछ रिएक्ट नहीं करता है. पवित्रा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है- नाइट टाइम फन. 


ये भी पढ़ें:- Sonu Sood B'Day: 5000 रुपये लेकर घर से निकले थे सोनू सूद, आखिर कैसे तय किया बॉलीवुड का सफर, जानें दिलचस्प बातें