Ranveer Singh touches Mother Feet: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया था. जिसकी वजह से वह मुश्किलों में फंस गए हैं. रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इसी विवाद के बीच उन्होंने शुक्रवार को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ रैंप वॉक किया. रणवीर-दीपिका ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो मिजवान के लिए रैंप वॉक किया. उनके रैंप वॉक के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच रणवीर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी मां के पैर छूते नजर आ रहे हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फैशन शो के स्टॉपर रहे थे. गोल्डन लहंगे में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं रणवीर ने ब्लैक शेरवानी पहनी थी. रणवीर और दीपिका की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी. रैंप वॉक के बाद रणवीर के इस जेस्चर ने सभी का दिल जीत लिया है.

रणवीर ने छुए मां के पैररणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रैंप वॉक के बाद ऑडियन्स में बैठी अपनी मां के पास आते हैं और उनके पैर छूते हैं. इसके बाद वह अपनी बहन से भी मिलते हैं. रणवीर का मां के पैर छूना फैंस का दिल जीत रहा है.

फैंस ने की तारीफरणवीर का ये जेस्चर देखने के बाद यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रणवीर एक शानदार एक्टर और अच्छे इंसान हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- संस्कारी बेटा. यूजर ने लिखा- बहुत संस्कारी है, कुछ ही दिन पहले ऐसे ही संस्कारी फोटो खिंचवाई थी भाई ने.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर आखिरी बार फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आए थे. वह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: नहीं रहे 'क्योंकि सास भी..' फेम केतकी दवे के पति रसिक दवे, 2 सालों से इस बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

Nysa Devgn के बॉलीवुड डेब्यू पर आखिरकार Kajol ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात