हिना खान और रॉकी जायसवाल को टीवी की सबसे चहेती जोड़ी मानी जाती है. ऐसे में ये कपल अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक बार फिर से हिना और रॉकी चर्चा में हैं. वजह है मैरिज प्रपोजल, जो नई-नवेली दुल्हन हिना ने खुद से 7 साल छोटे एक्टर को दिया है.

Continues below advertisement

वो भी अपने पति रॉकी जायसवाल के सामने. चलिए बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा माजरा. दऱअसल, हिना ने जिस एक्टर को शादी के लिए प्रपोज किया है वो हैं अभिषेक कुमार. ये पूरा किस्सा है रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा के सेट का. अभिषेक ने इसका एक डिटेल वीडियो अपने व्लॉग में शेयर किया है.

रॉकी को देख हैरान हुईं हिना

Continues below advertisement

अभिषेक ने उस व्लॉग में बिहाइंड द सीन दिखाया है. इस दौरान कैमरे में रॉकी भी नजर आए, जिनका लुक काफी अजीब था. बड़े-बड़े घूंघराले बाल और रंग-बिरंगे कपड़े में पति को देख हिना ने अजीब रिएक्शन दिया. हिना कहती हैं कि मेरे पति का क्या हाल कर दिया.

हिना ने अभिषेक को शादी के लिए कहा

अभिषेक इसके बाद क्या चाहती हैं, अभी भी आपके पति हैंडसम लग रहे हैं. इसके जवाब में हिना कहती हैं तू मुझसे शादी कर ले. हालांकि, हिना और अभिषेक के बीच में ये सारी बातें मजाक में हुईं.

इसका हिना और रॉकी की मैरिड लाइफ से कोई कनेक्शन नहीं है. लेकिन, इसके बाद भी लोगों ने हिना को ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, हिना और रॉकी अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं. उनकी पर्सनल लाइफ में कोई दिक्कतें नहीं हैं. बता दें, हिना और अभिषेक की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-कौन हैं आशीष कपूर? रेप के आरोप में हुए गिरफ्तार, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज में किया काम