Parineeti Chopra Vaani Kapoor Supports Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने वायरल फोटो के लिए लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. रणवीर की इस वायरल फोटो को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. रणवीर की इन तस्वीरों को लेकर कई जगह विरोध किए जा रहे हैं, इतना ही नहीं रणवीर के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है. इस बीच परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) का रिएक्शन सामने आया है.


दअरलस, रणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से बिना कपड़ों वाले अपने वायरल फोटोज को लेकर विवादों में फंसे हुए हैं. हालांकि एक-एक करके उन्हें इंडस्ट्री का साथ जरूर मिल रहा है. स्वरा भास्कर से लेकर विवेक अग्निहोत्री तक कई स्टार्स रणवीर का सपोर्ट कर चुके हैं. अब रणवीर सिंह के सपोर्ट में उनकी को-स्टार्स परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर भी उतर चुकी हैं. परिणीति और वाणी ने रणवीर की तारीफ भी की है.


'रणवीर एक क्रिएटिव कलाकार हैं'


दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर की वायरल फोटो के बारे में बात करते हुए परिणीति चोपड़ा ने कहा कि रणवीर सिंह एक क्रिएटिव कलाकार हैं, मैं उन्हें तब से जानती हूं जब वो एक्टर भी नहीं बने थे. वो एक स्वतंत्र कलाकार हैं और उन्हें कुछ भी पीछे नहीं खींच सकता है, जो कि एक एक्टर के लिए सबसे अच्छा गुण हो सकता है. एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि मैं किसी और एक्टर के बारे में नहीं सोच सकती जो ये शूट कर सके. 


वहीं उनकी को-स्टार रह चुकी वाणी कपूर ने भी रणवीर के फोटोशूट को लेकर उनका सपोर्ट किया. वाणी कपूर ने कहा कि रणवीर एक बहुत अच्छे कलाकार हैं और अच्छे-अच्छे एक्सपीरिमेंट भी करते रहते हैं. बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट ने भी रणवीर सिंह का सपोर्ट करते हुए उन्हें फेवरेट को-स्टार बताया था.


Ranveer Singh के फोटोशूट पर आया Vivek Agnihotri का रिएक्शन, कही है ये बड़ी बात....


कम उम्र में मां बनने पर ट्रोल करने वालों को Alia Bhatt ने दिया जवाब, कहा-कुछ वजहों से सारी आंखें सिर्फ महिला...