इन दिनों मनोरंजन जगत में एक चर्चा खूब जोरों पर है वो है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की. खबर है कि अप्रैल में दोनों शादी करने जा रहे हैं. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो खैर ये दोनों ही जानते हैं लेकिन आलिया और रणबीर से जुड़े हर इंसान से उनकी शादी से जुड़ा सवाल जरूर पूछा जा रहा है. अब नीतू कपूर से भी बेटे की शादी को लेकर सवाल पूछा गया. 


नीतू कपूर ने दिया ये रिएक्शन
नीतू कपूर को शूटिंग सेट पर आज स्पॉट किया गया जहां मौजूद पैपराजी ने बेटे रणबीर कपूर की शादी से जुड़ा सवाल पूछने में जरा भी देरी नहीं की. नीतू कपूर से मीडिया ये सवाल किया कि बहू कब घर आ रही है इस पर नीतू कपूर ने कोई जवाब तो नहीं दिया लेकिन रिएक्शन में हाथ ऊपर उठा दिए..जिसका मतलब था कि ये तो भगवान ही जानता है. वहीं इसके बाद पैपराज़ी ने कहा कि उन दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगती है. इस पर नीतू कपूर ने चुप्पी साधे रखी और सिर्फ स्माइल पोज़ दिया.






जल्द बजने वाली है शहनाई!
मीडिया में ये खबर इस वक्त जोरों पर है कि दोनों की शादी जल्द ही होने वाली है वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने माना कि वो शादी की तारीख तो रिवील नहीं करेंगे लेकिन वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि जल्द ही कपूर और भट्ट परिवार में शहनाई बजने जा रही है. वहीं परिवार ने भी इन खबरों पर चुप्पी साध रखी है. हर कोई शादी से जुड़े सवाल को नजरअंदाज करता ही दिख रहा है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर की रिलीज के बाद आलिया शादी के तैयार हैं और अब दोनों ब्रह्मास्त्र की शूटिंग से भी फ्री हो चुके हैं.    


ये भी पढ़ेंः जॉन अब्राहम ने किया दूसरे एक्टर्स पर 'अटैक', बोले- 'मैं दूसरों की तरह कभी भी..