फिल्म अभिनेता पकंज त्रिपाठी और कृति सेनन एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है उनकी फिल्म ‘मिमी’ रिलीज को तैयार है. जिसका ट्रेलर दो दिन पहले आ चुका है. फिल्म के टीजर से ही पता चल जाता है कि फिल्म बहुत मजेदार होने वाली है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी का अलग ही अंदाज दिखाई दे रहा है. पंकज इस फिल्म को लेकर काफी खुश हैं. हाल ही में वो फिल्म की सफलता के लिए अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेने अपने गांव पहुंचे.


पंकज ने लिया मां-बाप का आशीर्वाद


पंकज गोपालगंज में अपने गांव बेलसंड पहुंचे और माता पिता का आशीर्वाद लिया. उनके पिता पंडित बनारस तिवारी और मां हेमवंती देवी ने बेटे को फिल्म की सफलता के लिए खूब दुआएं दी. पंकज ने कहा कि मां-बाप का आशीर्वाद मिल गया तो फिल्म भी हिट हो जाएगी. उन्होंने बताया कि वो हमेशा अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले आशीष लेने गांव आते हैं.


सेरेगेसी की कहानी है मिमी


फिल्म मिमी सेरोगेसी और प्रेगनेंसी पर बनी है, जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ इमोशंस भी दिखाए गए हैं. ये कहानी राजस्थान की एक लड़की है जो डांसर हैं. यहां एक विदेशी कपल आता है जो सेरोगेसी के लिए लड़की की तलाश कर रहा है जिसके बाद उन्हें मिमी पसंद आ जाती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब वो मिमी को बच्चा गिराने के लिए कहते हैं.



हमेशा की तरह इस बार भी फिल्म में पंकज त्रिपाठी का अभिनय देखने लायक है. अपनी नेचुरल एक्टिंग से वो सबका दिल जीत रहे हैं. पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में फिल्म रण से डेब्यू किया था तब से वो कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने ‘फुकरे’, ‘स्त्री’, ‘नील बटे सन्नाटा’ और ‘कागज’जैसी कई फिल्में की है वहीं ‘मिर्जापुर’ में ‘कालीन भइया’ के रोल में उन्हें जबर्दस्त लोकप्रियता हासिल हुई.


यह भी पढ़ें


 


It's Royal: जब से अंबानी परिवार की बहू बनी हैं श्लोका, हीरो और पन्ना के गहनो से आती हैे लदीं नजर, यहां देखिए करोड़ो के हीरो का ज्वैलरी का कलेक्शन


 


Sunny Leone New House: पत्नी को गोद में उठाकर डेनियल वेबर ने किया गृह प्रवेश, देखिए सनी लियोनी के नए घर के अंदर की तस्वीरें