Sunny Leone New House: पत्नी को गोद में उठाकर डेनियल वेबर ने किया गृह प्रवेश, देखिए सनी लियोनी के नए घर के अंदर की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन ने हाल ही में अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है. इस दौरान वो अपने पति डेनियल वेबर और तीनों बच्चों निशा, नूह और आशेर के साथ पिज्जा पार्टी करती हुई नजर आईं. सनी ने अपने इश स्पेशल डे की फोटोज फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. आप भी देखिए उनका तस्वीरें......
इन फोटोज में डेनियल घर में एंट्री करते हुए सनी लियोन को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर नए घर की खुशी साफ दिखाई दे रही हैं.
दूसरी फोटो में सनी सभी के साथ पिज्जा पार्टी करती हुई दिखाई दे रही है. फोटोज को शेयर करते हुए सनी ने लिखा कि, बेबी लव @ dirrty99. इंडिया में हमारे जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है. मुझे अपन घर औऱ लाइप से बहुत प्या है, सतनामवाहेगुरु.
सनी की इन फोटोज पर उनकी फैमिली, दोस्त और फैन्स उन्हें खूब बधाईयां दे रहे हैं. सनी के साथ रिएलिटी शो होस्ट करने वाले रणविजय सिंह ने लिखा कि, अरे वाह, बधाई हो.
आपको बता दें कि सनी और डेनियल की शादी को 10 साल पूरे हो चुके हैं. उनकी पहली मुलाकात लास वेगास के एक क्लब में हुई थी. हाल ही में उनकी एनिवर्सरी पर डेनियल ने सनी को डायमंड नेकलेस गिफ्ट किया था.
इसकी एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, हमारी सालगिरह पर मुझे ये गिफ्ट देने के लिए थैंक्यू. @ dirrty99. ये सच में एक सपना. शादी के 10 साल और जिंदगी साथ बिताने के 13 साल. किसने सोचा था कि, हम वहां होंगे जहां हम आज हैं. तुम्हें प्यार.
एक इंटरव्यू में कोविड -19 महामारी के बीच काम पर लौटने के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा था कि, मैं एक कामकाजी मां हूं और मेरे पति भी काम करते हैं. हमें अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए जो करना है वो करना होगा. घर पर बैठने से कुछ हल नहीं होने वाला है हर कोई अपने परिवार, अपने घर, अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए काम करता है और मैं भी यही काम कर रही हूं.