Pandit Birju Maharaj Passes Away: मशहूर कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज (Pt. Birju Maharaj) का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित बिरजू महाराज ने आखिरी सांस ली. बिरजू महाराज के निधन की जानकारी उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. बिरजू महाराज के निधन के बाद से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. कलाकार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बिरजू महाराज जब अपनी कला का प्रदर्शन करते थे तो उनके हाव-भाव देखने वाले होते थे. उनके एक्सप्रेशन देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता था.


पंडित बिरजू महाराज ने कई बॉलीवुड गानों को कोरियोग्राफ किया है. जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है. बिरजू महाराज के नक्शे कदमों पर चलकर कई कोरियोग्राफर्स ने अपनी पहचान बनाई है. बिरजू महाराज आज हमारे साथ नहीं रहे हैं लेकिन उनका कथक हमेशा उनके चाहने वालों के दिलों में जीवित रहेगा. आइए आपको उनके कोरियोग्राफर किए हुए गानों के बारे में बताते हैं.


Bigg Boss 15: Shamita Shetty इस साल करना चाहती हैं शादी, Nishant ने Raqesh Bapat को लेकर दी ये चेतावनी


मोहे रंग दो लाल
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म बाजीराव मस्तानी (Bajirao Mastani) के गाने मोहे रंग दो लाल गाने को पंडित बिरजू महाराज ने ही कोरियोग्राफ किया था.  दीपिका को क्लासिकल डांस करता देख हर कोई चौंक गया था. दीपिका की इस गाने के लिए खूब तारीफ हुई थी और इसका सारा क्रेडिट पंडित बिरजू महाराज को जाता है.



काहे छेड़े मोहे
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हर बार अपने एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत लेती हैं. फिर उनके एक्सप्रेशन के साथ कथक मिल जाए तो गाने में चार चांद लग जाते हैं. फिल्म देवदास का गाना काहे छेड़े मोहे पंडित बिरजू महाराज ने कोरियोग्राफ किया था. ये गाना आज भी बहुत फेमस है.


जब Amitabh Bachchan को मीडिया ने कर दिया था Boycott, बिग बी ने 15 सालों तक नहीं दिया था कोई इंटरव्यू



जगावे सारी रैना
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को पंडित बिरजू महाराज के साथ काम करने का मौका कई बार मिला है. उन्होंने माधुरी की फिल्म डेढ़ इश्किया का गाना जगावे सारी रैना भी कोरियोग्राफ किया था. माधुरी को एक बार फिर कथक करता देख उनके फैंस दीवाने हो गए थे. जिसका सारा श्रेय पंडित बिरजू महाराज को जाता है.



 उन्नई कनाडू नान
कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म विश्वरुपम का गाना उन्नई कोडू नान को भी पंडित बिरजू महाराज ने कोरियोग्राफ किया था. इस गाने में कमल हासन कथक करते हुए नजर आए थे. गाने में उनके एक्सप्रेशन बहुत ही सुंदर लगे थे. पंडित बिरजू महाराज द्वारा सिखाए गए हाव उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से पेश किए थे.