Joyland: इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स 2022 (Cannes 2022) में भारत के साथ-साथ पाकिस्तानी फिल्म का दबदबा देखने को मिला. पाकिस्तानी के फिल्म मेकर सैम सादिक (Saim Sadiq) के डायरेक्शन में बनी शॉर्ट फिल्म जॉयलैंड ने कान्स 2022 के दौरान जूरी अवॉर्ड जीता है. इस पाकिस्तानी फिल्म ने यह प्राइज अन सर्टेन रिगार्ड कैटेगरी में हासिल किया है. जॉयलैंड के इस पुरस्कार के जीतने के बाद पाकिस्तान के शॉर्ट फिल्म सिनेमा जगत को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. साथ ही इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. 


यह पुरस्कार जीतने वाली उपमहाद्वीप की पहली फिल्म


गौरतलब है कि 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस श्रैणी में अवॉर्ड जीतने के साथ-साथ पाकिस्तानी डॉक्यूमेंट्री फिल्म जॉयलैंड ऐसा कारनामा करने वाली उपमहाद्वीप की पहली फिल्म बन गई है. ऐसे में इस फिल्म के यह प्राइज जीतने के बाद पाकिस्तान में शॉर्ट फिल्मों को क्रेज खासतौर पर आगे बढ़ेगा. इतना ही नहीं सैम सादिक की फिल्म को बीते शुक्रवार को कान्स की जूरी मेबर और निर्माता कैथरीन ने अपने बाकी साथियों के साथ इस लघु फिल्म को प्रिक्स क्वीर पास प्राइज से भी नवाजा है. इससे पहले पिछले साल यह अवॉर्ड कीरा किवालेंको की अनक्लेंचिंग द फिट्स ने जीता था.


जॉयलैंड की कहानी है खास


दरअसल लाहौर के रहने वाले डायरेक्टर सैम सादिक ने इस फिल्म को एक बेहद विशेष मुद्दे पर फिल्माया है. दरअसल इस फिल्म में एक ऐसी शख्स की कहानी को दर्शाया गया है जो पाकिस्तान के एक रूढ़िवादी परिवार से नाता रखता है. बाद में वह व्यक्ति कामुक नाटकों का मचंन करने वाले इरॉटिक थिएटर में जाकर नौकरी करता है. इस दौरान वह एक ट्रांसजेंडर किन्नर के साथ अपना रिश्ता बना लेता है. जिसके बाद परिवार में उसका विरोध होना शुरू होता. इसी मुद्दे पर पूरी फिल्म की कहानी इर्द गिर्द घूमती रहती है. 


Salman Aishwarya: सलमान-ऐश्वर्या के ब्रेकअप पर कुछ ऐसा था सलीम खान का रिएक्शन, इस बात से थे नाराज़!


Bhabi Ji Ghar Par Hain: इस वजह से सौम्या टंडन ने छोड़ दिया था शो, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद किया था खुलासा!