Pakistani Actress Ushna Shah On Trolls: पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह ने हाल ही में गोल्फ प्लेयर हमजा अमीन से शादी की है. न्यूली वेड कपल की  तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. अपनी शादी में उशना दुल्हन के आउटफिट में बला की खूबसूरत दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बिग डे पर पाकिस्तानी ब्रांड वर्दा सलीम द्वारा डिजाइन किया गया एक लाल लहंगा पहना था.



शादी के एक वीडियो में उशना को अपने दूल्हे हमजा अमीन और अन्य लोगों के साथ दिल खोलकर नाचते हुए देखा जा सकता है. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स के एक सेक्शन ने शादी पर इंडियन ब्राइड की तरह लाल जोड़ा पहनने पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया. साथ ही कुछ ने उशना के अपनी शादी में डांस करने पर भी आपत्ति जताई है.


उशना शाह ने ट्रोल्स की लगाई जमकर क्लास
रविवार को उशना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन लोगों की जमकर क्लास लगाई जो उनकी और उनकी शादी के आउटफिट की आलोचना कर रहे थे. अपनी लहंगा पहने और अपनी मेहंदी की एक झलक देते हुए तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, "मिसेज अमीन....उन लोगों के लिए जिन्हें मेरे आउटफिट से प्रॉब्लम है. आपको इनवाइट नहीं किया गया था और न ही आपने मेरे रेड शेड के लहंगे के लिए पेमेंट किया है. मेरी ज्वैलरी, मेरा जोड़ा (शादी का पहनावा) प्योरली पाकिस्तानी है. मेरा दिल, हालांकि, आधा-ऑस्ट्रियन (अपने पति की ओर इशारा करते हुए) है, अल्लाह हमें खुश रखे आमीन." उन्होंने आगे लिखा, "बेगानी शादी में जो इन बिन बुलाए फोटोग्राफर घुस गए, उनको सलाम."




 






उशना शाह ने दिसंबर में की थी इंगेजमेंट
बता दें कि उशना शाह ने पिछले साल दिसंबर में इंस्टाग्राम पर गोल्फर हमजा अमीन की तस्वीर शेयर कर अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी. अब ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई है और एक दूसरे के साथ बेहद खुश है.


ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan ने शाहरुख खान की होस्टिंग स्किल पर खड़े किए सवाल, बोले- 'लोगों ने उन्हें फेक पाया'