बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का आज सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया. वह 98 साल के थे. वह पिछले लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और उनके ब्लड में हीमोग्लोबीन की भी कमी थी. दिलीप कुमार के निधन बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर है. इतना नहीं विदेशों में भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया जा रहा है. 


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया है और साथ ही कैंसर अस्पताल बनाने में उनके योगदान का भी जिक्र किया है. इसके साथ ही एक अलग ट्वीट में उन्होंने उनकी अदाकारी की प्रतिभा की तारीफ की है. 


इमरान खान ने अपने पहले ट्वीट में लिखा,"दिलीप कुमार के निधन के बारे सुनकर दुख हुआ. शौकत खानुम मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रोजेक्ट के लिए धन जुटाने में मदद करने और अपना समय देने के लिए उनकी उदारता को कभी नहीं भूल सकते. यह सबसे कठिन वक्त - पहले 10% धन जुटाने के लिए. पाकिस्तान और लंदन में उनकी उपस्थिति ने बड़ी रकम जुटाने में मदद की."


यहां देखिए इमरान खान का ट्वीट-






वहीं, इमरान खान ने दूसरे ट्वीट में लिखा,"इसके अलावा, मेरी जनरेशन के लिए दिलीप कुमार महान और सबसे प्रतिभाशाली एक्टर थे."  इमरान खान के इस ट्वीट पर पाकिस्तान के ट्विटर यूजर्स भी दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं.


यहां देखिए इमरान खान का ट्वीट-






बता दें कि दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ. उनके पिता का नाम लाला गुलाम सरावर खान और मां का नाम आयशा बेगम था. उनके कुल 12 भाई-बहन हैं. उनके पिता फल बेचते थे. उनका असली नाम युसूफ खान था और उन्होंने देवलाली में स्कूलिंग की. वो राज कपूर के साथ बड़े हुए जो उनके पड़ोसी भी थे. बाद में दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. 


ये भी पढ़ें-


Dilip Kumar Death Last Rites: दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंचे शाहरुख खान और विद्या बालन, देखें ये तस्वीरें


सायरा बानो को हेवी ज्वैलरी पहन देख मजाक उड़ा बैठे थे दिलीप कुमार, कही थी ये बात