Zara Hatke Zara Bachke OTT: विक्की कौशल और सारा अली खान की वो सुपरहिट फिल्म याद है? जिसमें दोनों के बीच बेशुमार प्यार के साथ जबरदस्त तकरार भी दिखाई गई. इस फिल्म में प्यार, शादी और तलाक तक का प्रोसेस दिखाया गया है. फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त थी कि लोगों ने थिएटर्स में इसका खूब आनंद उठाया. फिल्म तो पिछले साल रिलीज हुई थी और तब से फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे.


अब फाइनली 'जरा हटके जरा बचके' को ओटीटी रिलीज डेट मिल चुकी है. साथ ही ये कहां और कब देखना है इसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए. 'जरा हटके जरा बचके' एक फैमिली फिल्म है और इसके गाने सुपरहिट हैं.


'जरा हटके जरा बचके' इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज


जियो सिनमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल को टैग करते हुए फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. इस पोस्ट में लिखा, 'सह परिवार शादी की थी, अब सह परिवार तलाक भी होगा. तो आप सब डिवॉर्स में जरूर आना. जरा हटके जरा बचके 17 मई से जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम करेगी.' 






2 जून 2023 को फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' रिलीज हुई थी. पहले इसे दिसंबर 2023 ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा था लेकिन जियो सिनेमा पर इस फिल्म को स्ट्रीम के लिए डेट नहीं मिल पा रही थी लेकिन अब ये फिल्म 17 मई से जियो सिनेमा के प्रीमियम पर स्ट्रीम करने लगेगी.


'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म जरा हटके जरा बचके का निर्माण दिनेश विजन ने Maddock Films में किया. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म जरा हटके जरा बचके का बजट 35 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाया था. फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान के अलावा सृष्टि गांगुली, शारिब हाशमी, राकेश बेदी, सुष्मिता मुखर्जी जैसे कलाकार नजर आए थे.


यह भी पढ़ें: 'Mother's Day' पर Sanjay Dutt को याद आई मां की एक बड़ी सीख, आज भी करते हैं फॉलो, तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट