धनश्री वर्मा सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब रहीं जब उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग तलाक लिया. इस कपल के तलाक ने हर किसी को हैरान कर दिया था. हालांकि, अब धनश्री का फोकस सिर्फ अपने काम पर है. बीते दिनों कहा गया कि धनश्री बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगी.

Continues below advertisement

लेकिन अब खबरें हैं कि उन्होंने बिग बॉस को छोड़ किसी और शो का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है. 'बिग बॉस 19' को छोड़ धनश्री वर्मा अब दूसरे रियलिटी शो में शामिल हो गई हैं. एंटरटेनमेंट एएफ के इंस्टाग्राम हैंडल के अनुसार इस शो धनश्री वर्मा 16 कंटेस्टेंट में से एक होने वाली हैं.

धनश्री वर्मा ने नहीं किया है कंफर्म

Continues below advertisement

पोस्ट में लिखा गया है कि अशनीर ग्रोवर 'एमएक्स प्लेयर' के नए शो 'राइज एंड फॉल' को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. इसी बीच एक और जानकारी सामने आई है और वो ये है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा इस शो की कंटेस्टेंट बनेंगी. हालांकि, धनश्री वर्मा ने ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

सलमान खान ने लगाई थी अशनीर की क्लास

अशनीर ग्रोवर को शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर देखा जा चुका है. बता दें अशनीर 'बिग बॉस 18' के मंच पर पहुंचे थे. इस दौरान सलमान खान ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी. सलमान ने उनसे कहा कि आपने कहा था कि इसको मैंने इतने में साइन किया है.

आंकड़े भी आपने सब गलत बताए थे. क्या दोगलापन है ये. सलमान की बातें सुन अशनीर हैरान रह गए थे. सलमान से उन्होंने कहा था कि शायद वो पॉडकास्ट सर सही तरह से नहीं आ पाया. एक्टर ने उनसे कहा कि आप जिस तरह से अभी वीडियो में बात कर रहे हैं वो उस वीडियो में नहीं था. उस पर अशनीर ने कहा कि जी सर, अब सीख रहे हैं. हालांकि, शो से बाहर आने के बाद अशनीर ने सलमान खान पर खूब भड़ास निकाली थी.

ये भी पढ़ें:-Anupama को अतीत याद दिलाकर वसुंधरा करेगी जलील, कोठारी हाउस में मचेगा नया बवाल