ओटीटी पर हर हफ्ते क्या देखें, इसे लेकर फैंस के मन में अक्सर कंफ्यूजन रहती है. हर हफ्ते नए-नए प्रोजेक्ट्स ओटीटी पर स्ट्रीम होते हैं. इस हफ्ते भी ओटीटी पर नई फिल्में और सीरीज आने वाली हैं. हॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, आइए डालते हैं नजर.

The Map that leads to Youइस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर 20 अगस्त को देख सकते हैं. इस फिल्म में मैडलिन क्लाइन, केजे अपा, सोफिया वाइली, मैडिसन थॉम्पसन, जोश लुकस जैसे स्टार्स नजर आएंगे. इस फिल्म को Lasse Hallström ने डायरेक्ट किया है और ये एक रोमांटिक ड्रामा है. 

पीसमेकर सीजन 2पीसमेकर का दूसरा सीजन आने वाला है. ये सीरीज 21 अगस्त को रिलीज होगी. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.  इस सीरीज में जॉन सीना, डेनिएल ब्रूक्स, फ्रेडी स्ट्रोमा, जेनिफर हॉलैंड, फ्रैंक ग्रिलो जैसे स्टार्स नजर आएंगे. सीरीज का पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ था.

Maareesan ये तमिल फिल्म है और 22 अगस्त को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें फहाद फासिल और Vadivelu लीड रोल में हैं. फिल्म को सुधीश शंकर ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 25 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी. अगर आपने थिएटर में नहीं देखी तो इसे आप ओटीटी पर अब देख सकते हैं. इस फिल्म को तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में देख पाएंगे. थिएटर रिलीज में फिल्म में को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था.

Bon Appetit, Your Majesty  

ये सीरीज 23 अगस्त को रिलीज होगी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. इस कोरियन ड्रामा में Im Yoon-ah, Lee Chae-min, Kang Han-na जैसे स्टार्स हैं. ये एक रोमांटिक ड्रामा है. इसे Jang Tae-yoo ने डायरेक्ट किया है. सीरीज ट्रेलर रिलीज के बाद से ही खबरों में हैं.

ये भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 4: ‘कुली’ ने संडे को भी मचाया बवाल, छप्परफाड़ किया कलेक्शन, जानें- 200 करोड़ी बनने से रह गई कितनी दूर?