Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में दर्दनाक एयर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे के बाद यूट्यूबर और पूर्व पायलट गौरव तनेजा ने वजह बताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ऐसा क्यों हुआ होगा.

क्या लिखा है यूट्यूबर ने?यूट्यूबर पर 'फ्लाइंग बीस्ट' नाम का चैनल चलाने वाले और पूर्व कॉमर्शियल पायलट गौरव तनेजा ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे की वजह बताते हुए लिखा है, 'ऐस लग रहा है कि टेक ऑफ के दौरान दोनों इंजन के फेल हो गए. मॉडर्न एयरक्राफ्ट में उड़ान भरने के तुरंत बाद पूरी तरह से पॉवर लॉस होने से ही प्लेन इस तरह गड़बड़ हो सकता है.''

यूट्यूबर ने जताया दुखयूट्यूबर ने प्लेन क्रैश की संभावित वजह बताते हुए इस हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए प्रार्थनाएं भी की हैं. उन्होंने प्लेन क्रैश हादसे की वजह बताते हुए आगे लिखा, 'विमान में सवार सभी लोगों के लिए प्रार्थना.'

बता दें कि यूट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसे वीडियोज बनाकर पोस्ट करते रहते हैं जिनमें प्लेन हादसों की वजहों के बारे में वो बात करते दिखते हैं.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश

आज यानी 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के प्लेन ने दोपहर में लंदन के लिए उड़ा भरी लेकिन टेकऑफ के 5 मिनट के अंदर ही क्रैश हो गई. इस फ्लाइट में सवार सभी लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी है, सिर्फ एक शख्स को छोड़कर.

बता दें कि इस प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे, जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी. इसके अलावा, ये प्लेन जहां पर क्रैश हुआ वहां कुछ स्थानीय लोगों की भी इस हादसे में मौत हो गई है.