नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'विचर सीजन 4' का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है. नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ट्रेलर शेयर कर फैंस को जानकारी दी है.

Continues below advertisement

लेकिन इसके बाद फैंस के बीच निराशा देखने को मिली. वो इसलिए क्योंकि इस सीजन में 'सुपरमैन' फेम हेनरी कैविल 'गेराल्ट ऑफ रीविया' के किरदार में नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह 'थॉर' का रोल निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ के भाई लियाम हेम्सवर्थ ने ली है. इस बात से कई फैंस काफी दुखी हैं. आइए जानते हैं शो से जुड़ी बाकी डिटेल्स.

'विचर सीजन 4' का धांसू टीजर हुआ रिलीज आज नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से 'विचर सीजन 4' का टीजर रिलीज कर दिया है. इसमें लियाम हेम्सवर्थ को बिल्कुल अलग अंदाज में देखा गया. उनके पवार पैक्ड परफॉर्मेंस को दर्शक पसंद तो कर रहे हैं लेकिन साथ में हेनरी कैविल के रिप्लेसमेंट को लेकर काफी उदास भी हैं.

Continues below advertisement

टीजर को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि लियाम हेम्सवर्थ का रोल काफी पावरफुल और एक्शन पैक्ड होने वाला है. साथ ही टीजर में उनके फेस पर काफी इंटेंस लुक भी देखने को मिलता है जो नए गेराल्ट के अंदाज को दर्शाती है. लेकिन इन सब के बावजूद भी फैंस अपने फेवरेट हेनरी कैविल को काफी मिस कर रहे हैं.

सीजन 4 की कहानी सीजन 3 के अंत के तुरंत बाद शुरू होगी, जहां गेराल्ट, सिरी (फ्रेया एलन) और येनिफर (आन्या चालोत्रा) युद्ध और दुश्मनों के कारण अलग-अलग हो गए हैं. आपको बता दें, विचर सीजन 4 हमेशा की तरह ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इस शो को आप 30 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं. 

टीजर देख कर फैंस का क्या है रिएक्शन?नेटफ्लिक्स ने आज 'विचर सीजन 4' का टीजर जारी कर दिया है. इसके साथ ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोगों का मिक्सड रिस्पॉन्स देखने को मिला. जहां यूजर्स ने लियाम हेम्सवर्थ के एक्शन और फाइटिंग स्टाइल की तारीफ को तो वहीं ज्यादातर लोग हेनरी कैविल के जाने के गम में नजर आएं.

एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा कि, 'मैं विचर के कैरेक्टर में सिर्फ हेनरी कैविल को ही इमैजिन कर सकता हूं'. वही दूसरे यूजर ने लिखा कि 'हेनरी कैविल के बिना ये शो अधूरा है'. कई लोगों के तो ये तक कह दिया कि जबतक मेकर्स हेनरी कैविल को वापस नहीं लाते वो इस शो को नहीं देखेंगे. ऑडियंस के रिएक्शन से साफ पता चल रहा है कि वो हेनरी कैविल के रिप्लेसमेंट से काफी आहत हुए हैं.

मेकर्स ने क्यों लिया हेनरी कैविल के रिप्लेसमेंट का फैसला?आपको बता दें, इसके पहले हेनरी कैविल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ये न्यूज दी थी कि अब वो विचर का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद से फैंस का इस सीजन को लेकर एक्साइटमेंट काफी कम देखने को मिला.

द हॉलीवुड रिपोर्टर की मानें तो इस एक्टर के आपके रिप्लेसमेंट की वजह क्रिएटिव डिफरेंस बताई. हॉलीवुड एक्टर हेनरी कैविल का कहना है कि विचर की जर्नी उनके लिए काफी रोमांचक रही. अब वो अपने आइकॉनिक कैरेक्टर गेराल्ट ऑफ रीविया में लियाम हेम्सवर्थ को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.