इन हॉलीवुड फैंटेसी शोज ने दर्शकों को बहुत एंटरटेन किया था. अगर इन्हें आप एक बार देखते हैं तो आपका बार-बार इन शोज को देखने का मन करेगा. हर वॉच के साथ ही इन शोज को लेकर आपका एक्सपीरियंस बेहतर होता रहेगा. हम लेकर आए हैं आपके जॉनर के लिए परफेक्ट हॉलीवुड फैंटेसी शोज. यहां देखिए इनकी लिस्ट.

Continues below advertisement

इन शोज को एक बार देख कर नहीं भरेगा आपका दिल

1. द मैजिशियंस (2015-2020)इस फैंटेसी टेलीविजन शो के 5 सीजन आए और पांचों को ही ऑडियंस का बहुत प्यार मिला. इसमें आपको क्वेंटिन नाम के लड़के की कहानी देखने को मिलेगी जो ब्रेकबिल्स यूनिवर्सिटी से मैजिकल शिक्षाशास्त्र का ग्रेजुएट स्टूडेंट है.

Continues below advertisement

ग्रैजुएशन के बाद ये लोगों को जादू यानी मैजिक सिखाता है. इस शो में आपको ह्यूमर और थ्रिल का परफेक्ट कॉम्बो मिलेगा. इसे आप प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.

2. माय लेडी जेन (2024)इस शो का सिर्फ एक ही सीजन अपने 8 एपिसोड्स के साथ प्रसारित हुआ था. लेकिन इतने कम समय में ही इसने ऑडियंस के मन में अपनी जगह बना ली. इस शो की कहानी में आपको हिस्टोरिकल फैंटेसी रोमांस देखने को मिलता है.

माई लेडी जेन में एमिली बेडर ने लेडी जेन ग्रे का किरदार निभाया है जिसने लॉर्ड गिल्डफोर्ड डडली के साथ अपनी मरीज के खिलाफ इंगेजमेंट की है. उसे नहीं पता कि उसका मंगेतर भी एक एथियन (जो जानवरों में बदल सकते हैं) है जिसे वहां की सरकार ने समाज से निकाल दिया है. प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं ये शो.

3. ग्रिम (2011–2017)इस हॉरर फैंटेसी शो में डेविड गीउंगटोली को पोर्टलैंड पुलिस डिपार्टमेंट के एक ऑफिसर डिटेक्टिव निक बर्कहार्ट के किरदार में दिखाया गया है. बाद में उसे पता चलता है कि वो ग्रिम्स नाम के फेमस वारियर्स के वंशज का है.  

अब निक की जिम्मेदारी है कि वह अपनी ग्रिम विरासत का उपयोग करके नागरिकों की रक्षा करे. इस शो में हल्की-फुल्की हॉरर फैंटेसी की झलक मिलती है जो अंत तक आपको बांधे रखेगी. इस शो के डायलॉग, कैरेक्टर्स और क्रिएचर इफेक्ट्स भी आपके दिल में अपनी छाप छोड़ देंगे. ये शो प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

4. मर्लिन (2008–2012)इस शो को 'द एडवेंचर्स ऑफ मर्लिन' के नाम से भी जाना जाता है. इस सीरीज में कुल 5 सीजन थे जिसका प्रीमीयर बीबीसी पर हुआ था. इस शो में कॉमेडी, एडवेंचर और थ्रिल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिला था. हर सीजन के साथ ये शो बेहतर ही होता गया और इसने दर्शकों के मनोरंजन में कोई कसर नहीं छोड़ी.

शो की कहानी यंग मर्लिन के इर्द-गिर्द घूमती है जो कैमलोट में आता है. मर्लिन अपने जादू के हुनर को छुपाते हुए राजा उथर पेंड्रागन के दरबार में आता है, जिसने जादू पर रोक लगा रखी है.वहां एक भविष्यवाणी होती है और उसे किंग अर्थर के बेटे की रक्षा करने का आदेश दिया जाता है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.