Pathaan And Baahubali 2: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही 'पठान (Pathaan)' ने एडवांस बुकिंग में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'वार (War)' का रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ती हुई नजर आ रही है. हालांकि, ओपनिंग डे एडवांस बुकिंग पर अभी ओटीटी पर मौजूद प्रभास (Prabhas) की 'बाहुबली 2 (Baahubali 2)' नंबर वन बनी हुई है.


अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि बादशाह की 'पठान' प्रभास की 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं. 'बाहुबली 2' ने भी एडवांस बुकिंग में तहलका मचाकर रख दिया था. अगर आप भी इस धांसू मूवी के दीवाने हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इसका मजा ले सकते हैं.


'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड


फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही दिग्गज डायरेक्टर माने जाने वाले एसएस राजामौली की इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग में धमाल मचाकर रख दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली 2 के ओपनिंग डे के लिए पूरे 6.50 लाख टिकट बुक हुए थे. प्रभास की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 500 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेकशन करने में सफल रही थी. आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बहुत तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. 'पठान' के ओपनिंग डे पर अब तक 4.05 लाख से ज्यादा के टिकट बुक हो चुके हैं.


'बाहुबली 2' को देखें इस प्लेटफॉर्म पर


प्रभास और अनुष्का शेट्टटी स्टारर 'बाहुबली 2' को पसंद करने वाले इस फिल्म का के हिंदी वर्जन का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ले सकते हैं.


फिल्म की स्टारकॉस्ट


'बाहुबली 2 (Baahubali 2)' में प्रभास (Prabhas) के अलावा अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty), तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia), राम्या क्रिशनन (Ramya Krishnan) और राना दग्गुबाटी (Rana Daggubati जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया था.


ओपनिंग डे पर 'पठान' से पहले! Salman Khan की ये धांसू मूवीज भी मचा चुकी हैं तहलका, देखें OTT पर