Vicky Vidya Ka Woh Wala Video OTT Release: ‘स्त्री 2’ की सुपर सक्सेस के बाद, बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव की इस साल अक्टूबर में दशहरे वीक पर कॉमेडी ड्रामा ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज हुई थी. राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने यूनिक टाइटल के चलते लोगों का खूह ध्यान खींचा हालांकि ये फिल्म ‘स्त्री 2’ जैसा धमाल नहीं मचा पाई. वहीं अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी आ गई हैं. चलिए जानते है ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी?

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’  लव, कॉमेडी और अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट का ब्लेंड हैं. फिल्म ने अपने यूनिक प्लॉट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि इसकी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस खास नहीं रही. वहीं अब फैंस ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की ओटीटी स्ट्रीमिंग का इंतजार कर रहे हैं.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की ओटीटी रिलीज (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video  Expected OTT Release)

  • फिल्मी बीट की रिपोर्ट की मानें तो ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं. वहीं ये फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के लगभग दो महीने बाद, नवंबर के एंड या दिसंबर की शुरुआत में अपना डिजिटल डेब्यू कर सकती है.
  • स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म ने अभी ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की ओटीटी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है.

 

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की क्या है कहानी? ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 1997 में सेट की गई कहानी है. फिल्म एक न्यूली मैरिड कपल विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है. ये यादगार के तौर पर अपनी सुहागरात की सीडी बना लेते हैं लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब इनकी फर्स्ट नाइट की ये सीडी चोरी हो जाती है. इसके बाद विक्की और विद्या अपनी सुहागरात की सीडी को खोजने के मिशन पर लग जाते हैं. इस दौरान फिल्म में कई ऐसे ट्विस्ट आते हैं जो खूब हंसाते हैं.

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में विजय राज,  टीकू तलसानिया और मल्लिका शेरावत भी अहम भूमिकाओं में हैं. 

ये भी पढ़ें: करीना कपूर से कियारा तक इवेंट में पटाखा बन पहुंचीं तमाम एक्ट्रेसेस, SRK की बेटी सुहाना खान लूट ले गई लाइमलाइट