Vettaiyan OTT Release Date: रजनीकांत की वेट्टैयन 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई थी. फिल्म के रिलीज हुए पूरे 11 दिन हो चुके हैं. रजनीकांत-अमिताभ बच्चन की जोड़ी को देखने के लिए एक्साइटेड ऐसे फैंस के लिए खुशखबरी है, जो फिल्म को घर बैठे देखना चाहते हैं.

फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर आने वाली है. तो चलिए यहां जानते हैं वेट्टैयन की ओटीटी रिलीज से जुड़ी सारी जरूरी बातें, जैसे फिल्म कब ओटीटी पर आने वाली है और किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

'वेट्टैयन' की ओटीटी रिलीज डेटअमेजन प्राइम ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही इसके ओटीटी राइट्स हासिल कर लिए थे. ये फिल्म 8 नवंबर 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

 

वेट्टैयन की शानदार ओटीटी डील!फिल्म का डायरेक्शन जय भीम जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने वाले टीजे ज्ञानवेल ने किया है. फिल्म में देश के दो बड़े सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ देखने को मिले हैं. ऐसे में फिल्म की ओटीटी डील शानदार होने ही वाली थी.

कोईमोई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फिल्म को 90 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स हासिल किए हैं.

वेट्टैयन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनफिल्म बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद वर्ल्डवाड 225 करोड़ से ज्यादा और घरेल बॉक्स ऑफिस में 132 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. दीवाली में सिंघम अगेन और भूल भुलैया जैसी फिल्में आ रही हैं. यानी फिल्म के पास 1 नवंबर तक का समय है, जिसमें वो कमाई में इजाफा कर सकती है.

और पढ़ें: Vettaiyan Box Office Collection Day 11: रजनीकांत की 'वेट्टैयन' ने 11वें दिन काटा गदर, बटोर लिए इतने करोड़