Varun Dhawan Cameo In Citadel: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) को बहुत पसंद किया जा रहा है. इसमें हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडन ने प्रियंका के साथ स्क्रीन शेयर किया है. जासूसी पर आधारित इस सीरीज को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिटाडेल सीरीज का इंडियन वर्जन भी बहुत जल्द दस्तक देने वाला है, जिसमें वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु लीड रोल में नजर आएंगे. अब प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसमें वरुण धवन ने कैमियो किया है.


'सिटाडेल' में वरुण धवन ने किया कैमियो


सिटाडेल वेब सीरीज में प्रियंका चोपडा ने नाडिया सिंह का रोल प्ले किया है. अगर आपने सीरीज का पांचवां एपिसोड में देखा है, तो आपने नोटिस किया होगा कि नाडिया सिंह, राही गंभीर नाम से शख्स को कॉल करती है. नाडिया फोन पर राही को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देती है और साथ ही ये भी कहती है कि वह वह वहां से निकलना चाहती है. अगर आप ध्यान से सुनेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि राही गंभीर कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन हैं.









प्रियंका चोपड़ा के ऑनस्क्रीन पिता बने वरुण धवन


प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल में वरुण धवन ने प्रियंका चोपड़ा के पिता का किरदार निभाया है और बताया जा रहा है कि एक्टर शो के आखिरी एपिसोड में नजर आएंगे.






'सिटाडेल' के इंडियन वर्जन में दिखेंगे वरुण और समांथा रुथ प्रभु


बताते चलें कि 'सिटाडेल' (Citadel) के इंडियन वर्जन को डायरेक्शन राज और डीके की जोड़ी कर रही है. कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से पूछा गया कि क्या वह वरुण धवन और समांथा रुथ प्रभु की सिटाडेल  में नजर आएंगी, तो जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि शायद और शायद नहीं. प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' का फाइनल एपिसोड 26 मई, 2023 को प्रीमियर होगा. हर हफ्ते के शुक्रवार को सीरीज का एक एपिसोड स्ट्रीम होता है.


यह भी पढ़ें-'जिसकी पूरी दुनिया उजड़ चुकी थी...', Shah Rukh Khan के बुरे वक्त को Manoj Bajpayee ने किया याद, बताई ये बात