Uorfi Javed Revealed About Dressing Sense: उर्फी जावेद अपने अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं और बुरी तरह ट्रोल भी की जाती हैं. टेलीफोन, वायर से लेकर उर्फी ने पिज्जा स्लाइस और च्विंगम तक से ड्रेस बनाकर पहनी है.



ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. इन दिनों उर्फी 'बिग बॉस ओटीटी 2' में दिखाई दे रही हैं और इस दौरान उन्होंने शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ अपने अजीबो गरीब फैशन सेंस को लेकर बात की.


उर्फी जावेद ने अपने एक्स्ट्रा रिवीलिंग आउटफिट पहनने के पीछे की वजह बताते हुए अपना स्ट्रगल फेज भी शेयर किया. उन्होंने कहा कि जब वो एक हफ्ते में ही बिग बॉस से आउट हो गई थीं तो उन्हें लगा था कि उनकी जिंदगी खत्म हो गई है. उर्फी को ऐसा लगा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में अभी तक कुछ किया ही नहीं. उर्फी ने कहा- 'मैं 7 लोगों में इकलौती कमाने वाली थी, मैं आगे क्या करूं. मैं कैसे अपना घर पालूंगी, अब तो मुझे कोई काम भी नहीं देगा.'


'मेरे घरवाले खुश हैं, मैं खुश हूं'
उर्फी ने आगे बताया कि उन्हें धीरे-धीरे इस बात का एहसास हुआ कि उनके कपड़ों की वजह से उन्हें अटेंशन मिल रही है. ऐसे में उन्होंने इस अटेंशन का फायदा उठाने का फैसला किया. उर्फी ने कहा, 'जो भी चीज मुझे मेरे घर पालने में मदद कर रही है, मेरे टेबल पर खाना आ रहा है, मेरे घरवाले खुश हैं, मैं खुश हूं, सही है.' जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आई तो इस बार वो हर बार की तरह ट्रोल नहीं हुईं बल्कि एक्ट्रेस की ईमानदारी देखकर फैंस ने उनकी तारीफ की.


ड्रेसिंग के चलते नहीं मिलता घर!
इससे पहले भी उर्फी जावेद कई बार अपने स्ट्रगलिंग फेज को लेकर बात कर चुकी हैं. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया था कि एक इंटरनेट सेंसेशन होने के बावजूद, उन्हें अभी भी अपने लिए एक ढंग का घर मिलना मुश्किल लगता है जहां वे रह सकें. उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी भी एक तंग 1 बीएचके फ्लैट में रहती हैं. एक्ट्रेस ने यह खुलासा भी किया कि कई बार लोग उनके मुस्लिम होने के बावजूद इस तरह के कपड़े पहनने के चलते उन्हें घर देने से मना कर देते हैं.


ये भी पढ़ें: 'लोग बॉबी देओल से गले मिलते थे पर लॉन्च नहीं करते थे...', बॉलीवुड में फेक लोगों पर सनी देओल ने किया खुलासा