Ullu App House Arrest Show Controversy: उल्लू ऐप पर टेलीकास्ट होने वाले एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. इसके हालिया एपिसोड को लेकर कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है और शो पर अश्लील कंटेंट दिखाने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. वहीं कई राजनेताओं ने भी शो को लेकर कड़ी आपत्ति जताई हैं. वहीं अब राज्य महिला आयोग ने मांग की है कि शो पर फौरन बैन लगाया जाए.

बंद होगा ऐजाज खान का शो हाउस अरेस्टहाउस अरेस्ट शो के वल्गर कंटेंट पर तीखा रिएक्शन देते हुए आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शो के प्रसारण पर बैन लगाने की मांग की है. उन्होंने भारतीय न्याय संहिता, महिलाओं का अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और अन्य लागू कानूनों सहित संबंधित कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.

रूपाली चाकणकर ने पोस्ट में क्या लिखा है? रूपाली चाकणकर ने एक्स पर की गई पोस्ट में महाराष्ट्र के डीजीपी को लिखे पत्र की कॉपी शेयर की है. साथ ही लिखा है, “ उल्लू या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले हाउस अरेस्ट नाम के शो में होस्ट एजाज खान, सहभागी महिलाओं और पुरुषों से अश्लील सवाल पूछकर आपत्तिजनक प्रदर्शन करने के लिए कह रहे हैं. वे महिलाओं से उनके शरीर पर पहने कपड़े उतारने के लिए कहकर इसके लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं, ऐसे वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं.

इस बारे में जनता भी तीखा रिएक्शन दे रही है, जिसके चलते राज्य महिला आयोग ने इसका स्वतः संज्ञान लिया है. हाउस अरेस्ट शो का प्रसारण बंद करने और भारतीय दंड संहिता, महिलाओं का अश्लील प्रदर्शन रोकथाम कानून, सूचना प्रौद्योगिकी कानून और संबंधित कानूनों के तहत संबंधित व्यक्तियों पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश आयोग ने पुलिस महानिदेशक, महाराष्ट्र राज्य को दिए हैं.

 

एनसीडब्ल्यू ने उल्लू एप को भेजा समनराष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उल्लू एप को आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट को दिखाने के लिए समन भेजा है. Ullu App के CEO विभु अग्रवाल और होस्ट एजाज़ खान को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने अब 9 मई को पेश होना पड़ेगा. Sue moto लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू एप के लेटेस्ट प्रोग्राम हाउस अरेस्ट के वायरल कंटेंट को देखकर ये फ़ैसला विय है.  

महिला आयोग ने इसे लेकर कहा है, ''इस तरह के असभ्य और गलत कंटेंट महिलाओं के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाते हैं और उनके उत्पीड़न को बढ़ावा देते हैं. अगर ऐसी सामग्री को अश्लील पाया जाता है तो बीएनएस और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.

शिवसेना ने हाउस अरेस्ट शो पर कार्रवाई की मांग कीशिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से हाउस अरेस्ट शो पर कार्रवाई की मांग की. वहीं शिवसेना यूबीटी के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि मैं एजाज खान को नहीं जानता हूं लेकिन अश्लीलता फैलायी जा रही है तो एफआईआर होनी ही चाहिए.

बीजेपी ने जताया विरोध

वहीं बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने भी हाउस अरेस्ट शो का विरोध किया और उन्होंने कहा कि इस तरह के कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. बीजेपी विधायक चित्रा वाघ ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अश्लीलता की छूट नहीं दी जा सकती हैं. उन्होंने य़े भी कहा कि ऐसे अश्लील कंटेंट छोटे बच्चों के पास मोबाइल के जरिये पहुंच रहा है. ये हमारी संस्कृति का अपमान तो करते ही हैं वहीं ये समाज के मानसिक स्वास्थ्य को भी अघाच पहुंचाते हैं. उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से उल्लू ऐप सहित इस प्रकार का कंटेंट बनाने वाले सभी ऐप्स पर तत्काल बैन लगाने की मांग की.

क्यों हुआ एजाज खान के शो को लेकर विवादबता दें कि हाउस अरेस्ट शो में पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट्स में से एक को हाउस अरेस्ट यानी घर में नजरबंद किया जाता है. इस दौरान उसे कई तरह के टास्क और चैलेंजेस दिए जाते हैं. वायरल हो रहे एक एपिसोड की क्लिप में एजाज खान ने कंटेस्टेंट से ‘कामसूत्र’ के बारे में चर्चा की और उन्हें प्रदर्शित करने के लिए कहा था. क्लिप वायरल होन के बाद विवाद खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ें-साउथ सुपरस्टार अजित कुमार क्या छोड़ रहे हैं फिल्म इडस्ट्री? एक्टर बोले-'मुझे रिटायर होने के लिए मजबूर...'