उल्लू एप पर स्ट्रीम हो रहे रिएलिटी शो हाउस अरेस्ट विवादों में हैं. इसका एक क्लिप वायरल होने के बाद लगातार बैन करने की मां हो रही है. अब उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मुद्दे को उठाया है और और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कार्रवाई की मांग की है.

एक्स पर किए पोस्ट में प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार से सवाल भी पूछा है कि जब 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ब्लॉक किए गए तो फिर उल्लू एप और अल्ट बालाजी एप पर बैन क्यों नहीं लगाया गया. प्रियंका ने पोस्ट में लिखा, 'सरकार द्वारा ब्लॉक किए गए ऐप्स मुख्य रूप से अश्लील कंटेंट परोसते थे. 18 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया. आश्चर्य ये है कि दो सबसे बड़े ऐप्स - उल्लू और ऑल्ट बालाजी - को इस बैन से बाहर रखा गया. क्या सूचना और प्रसारण मंत्रालय देश को बताएगा कि इन्हें इस प्रतिबंध से क्यों छूट दी गई?'

प्रियंका चतुर्वेदी ने इसके साथ उन एप की लिस्ट भी दी जिन पर बैन लगाया गया.

 

उन्होंने शो की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि उल्लू ऐप और ऑल्ट बालाजी जैसे ऐप्स, सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा अश्लील सामग्री के लिए ऐप्स पर लगाए गए प्रतिबंध से बच गए हैं. मैं अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूँ.'

आपको बता दें कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने उल्लू एप को असभ्य और अश्लील सामग्री को दिखाने के लिए सम्मन किया है . Ullu App के CEO विभु अग्रवाल और संचालक एजाज़ खान को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने 9 मई को पेश होना पड़ेगा . 

हाउस अरेस्ट शो का विवाद

हाउस अरेस्ट एक रियलिटी शो है जिसे एक्टर एजाज़ ख़ान होस्ट कर रहे हैं. यह शो Ullu ऐप और YouTube पर स्ट्रीम हो रहा है. ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आने वाले शो में एजाज़ ख़ान और कई लड़किया मॉडल एक्टर अश्लील कंटेंट पर चर्चा और एक्शन करते नज़र आती है . इस शो के हिस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इसलिए शो पर प्रतिबंध लगाने की माँग उठ रही है . 

इस शो में प्रतियोगियों को एक घर में ‘नज़रबंद’ (House Arrest) किया गया है. यहां उन्हें टास्क दिए जाते हैं. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड पर विवाद है जिसमें एजाज़ ख़ान ने कंटेस्टेंट से ‘कामसूत्र’ की सेक्स पोज़िशन्स के बारे में सवाल किया.