Turbo OTT Release Date: मलयालम एक्टर मामूट्टी किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 72 साल की उम्र में वो काफी फिट नजर आते हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी एक्शन फिल्में कर रहे हैं. मामूट्टी की बहुत बड़ी फैन फॉलोविंग है और उनके लिए मलयालम दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिलता है.
एक्टर की लेटेस्ट फिल्म 'टर्बो' है जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाई पाई. मलयालम फिल्म 'टर्बो' अभी थिएटर्स लगी हुई है लेकिन इसकी कमाई काफी कम बताई जा रही है. मामूट्टी इससे पहले फिल्म 'ब्रह्मयुगम' में नजर आए और वो फिल्म सफल हुई. लेकिन ''टर्बो'' का कलेक्शन कुछ खास नजर नहीं आ रहा है, हालांकि इसका फाइनल वर्डिक्ट अभी आना बाकी है. उससे पहले इसके ओटीटी की जानकारी सामने आ चुकी है.
'टर्बो' ओटीटी पर कब और कहां आएगी?'टर्बो' अभी थिएटर्स में लगी है तो हो सकता है कि आगे इसकी कमाई भी बढ़े. फिलहाल फिल्म 'टर्बो' की ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ अहम जानकारी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'टर्बो' को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. हालांकि इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म को मिड जून में ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.
70 करोड़ के बजट में बनी फिल्मफिल्म 'टर्बो' 23 मई 2024 को रिलीज हुई है और इस फिल्म का कलेक्शन अब अपने बजट के आस-पास पहुंचा है. व्यसाख ने फिल्म 'टर्बो' का निर्देशन किया है और फिल्म का बजट 70 करोड़ के आस-पास बताया गया है. इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल तो रहा है लेकिन कमाई काफी स्लो हो रही है.
यह भी पढ़ें: पंचायत-मिर्जापुर से हीरामंडी तक, कितना है इन 5 वेब सीरीज का बजट? एक पर तो खर्च हुए 200 करोड़ रुपये