Top 7 Web Series: ये थिएटर्स से ज्यादा ओटीटी का दौर है. जहां घर बैठे लोग नई-नई फिल्मों और सीरीज का मजा उठाते हैं. ऐसे में हम आपके लिए IMDB पर दमदार रेटिंग वाली सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. इसमें आपको थ्रिलर, हॉरर और कॉमेडी सब देखने को मिलेगा. तो चलिए देखते हैं इसमें पहले नंबर पर किसने अपनी जगह बनाई है.  

 नीचे देखिए आईमडीबी पर किन सीरीज को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग?

1. स्कैम 1992 – ये सीरीज 1992 के स्टॉक मार्केट में हुए घोटाले पर बनी है. इसका निर्देशन  हंसल मेहता ने किया है. खास बात ये है कि इसे कई बड़ी सीरीज के मुकाबले IMDb पर ज्यादा रेटिंग मिली है. ये 9.6 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है.  

2. क्रिमिनल जस्टिस 4 – पंकज त्रिपाठी की सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ कुछ दिन पहले यानि 4 जून 2025 को रिलीज हुई थी. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसे IMDb पर 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है. ये आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.  

3. खौफ – इस लिस्ट में हॉरर वेब सीरीज ‘खौफ’ भी है. ये 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी. इसे IMDb पर 7.5 की रेटिंग मिली है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.  

4. ग्राम चिकित्सालय - 9 मई 2025 को रिलीज हुई इस सीरीज को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसे IMDB पर 7.2 की रेटिंग मिली है.  

5. क्रिमिनल जस्टिस (सीजन 1) – इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी की क्रिमिनल जस्टिस 1 भी है. जिसे 8.1 की रेटिंग मिली है. इसे आज भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.  

6. पंचायत - नीना गुप्ता और जितेंद्र स्टारर ये सीरीज भी दर्शकों की फेवरेट है. इसे IMDb पर इसे 9.0 रेटिंग मिली है. बता दें कि सीरीज का चौथा सीजन 2 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाला है.

 7. द फैमिली मैन – वहीं मनोज बाजपेयी की सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को आईएमडीबी पर 8.7 रेटिंग मिली है. इसे राज और डीके ने निर्देशित किया है. सीरीज में मनोज ने सीक्रेट एजेंट का रोल निभाया है.

ये भी पढ़ें -

डीपनेक ब्लेजर में तारा सुतारिया ने बिखेरा हुस्न का जलवा, तस्वीरों ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा