Tom Cruise’s Top Gun: हॉलीवुड (Hollywood) में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) और जबरदस्त एक्शन (Action) के लिए मशहू टॉम क्रूज अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री (American Film Industry) के बहुत ही दिग्गज अभिनेता (Actor) है. टॉम क्रूज आए दिन अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में बने रहते हैं और इसी बीच एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'टॉप गन: मेवरिक' को लेकर सुर्खियों में आ गए है. टॉम क्रूज की ये फिल्म बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की इस फिल्म को 26 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. इस बात की जानकारी प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. फिल्म की रिलीज की डेट बताते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा कि 'एक नए ऐडवेंचर पुरानी यादों की राइड के लिए तैयार हो जाइए और ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.' इस फिल्म को इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.






'टॉप गन: मेवरिक' के बारे में


टॉम क्रूज अभिनीत ये फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई उनकी क्लॉसिक हिट 'टाप गन' का अगला पार्ट है. इस फिल्म को हॉलीवुड के मशहूर फिल्म डाएरेक्टर जोसेफ कोसिंस्की डाएरेक्ट कर रहे हैं. 'टॉप गन: मेवरिक' में इस बार 'टॉप गन' के पूरे तीस सालों के बाद की स्टोरी को दिखाय जाएगा. इसमें 'मेवरिक' यानी टॉम क्रूज गन ग्रेजुएट्स को एक खास मिशन के लिए ट्रेंड करते हुए नजर आने वाले है. इसके साथ फिल्म में दर्शकों के लिए दिल जीत लेने वाले एक्शन को दिखाया जाने वाला है.


फिल्म की स्टारकॉस्ट


'टॉप गन: मेवरिक (Top Gun: Maverick)' में टॉम क्रूज (Tom Cruise) के अलावा जेनिफर कोनेली (Jennifer Connelly), जॉन हैम (Jon Hamm), ग्लेन पॉवेल (Glen Powell), लुईस पुलमैन (Lewis Pullman), और बशीर सलाहुद्दीन (Bashir Salahuddin) जैसे कई बड़े कलाकार अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.


'क्या आप सुन रही हैं कि हम भी कर सकते हैं'- जोया अख्तर की इस सीरीज की फैन हुईं करीना कपूर