Aditya Rawal Learnt Archery: 'फरारी की सवारी (Ferrari Ki Sawaari)' में अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) से दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाने वाले आदित्य रावल इन दिनों अपनी आने वाली सीरीज 'आर या पार (Aar Ya Paar)' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और इसी बीच एक्टर (Actor) ने सीरीज में अपने रोल को लेकर की हुई मेहनत के बारे में बताया कि किस तरह से उन्होंने खुद को इस किरदार (Character) में ढाला है.


आदित्य रावल का खुलासा


ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आदित्य रावल ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि 'आर या पार में मैने सरजू का रोल निभाया है जो कि एक फिक्शनल कैरेक्टर है वह देगोहट जनजाति से ताल्लुक रखता है और जब कॉमर्शियल फायदे के लिए उसकी जनजाति को खत्म करन की कोशिश की जाती है तो वो अपने लोगों के लिए खड़ा हो जाता है.'


रोल में ढलने की तैयारी


अपनी बात को जारी रखते हुए आदित्य रावल ने आगे कहा कि 'एक एक्टर होने के तौर पर हम लोगों को अपने रोल के लिए उन तमाम चीजों को सीखने का मौका मिल जाता है जो चीजें हमने उससे पहले नहीं सीखी होती हैं और मैने भी 'आर या पार' के लिए तीरअंदाजी को सही तरीके से सीखा और इसमें मैने बहुत अच्छा वक्त बिताया. इसी के बाद मैं इस रोल में पूरी तरह से ढल पाया' इस आर्ट को सीखने के लिए  आदित्य रावल ने रिकर्व धनुष का इस्तेमाल किया है.


को-एक्टर्स की तारीफें


इसके अलावा आदित्य रावल (Aditya Rawal) ने अपनी बात में साथ काम करने वालों की तारीफ करते हुए कहा कि 'मुझे पत्रलेखा (Patralekha) और सुमित व्यास (Sumeet Vyas) के साथ अपने साथ काम कर रहे सभी कलाकारों के साथ काम करने में बहुत मजा आया.' आपको बता दे कि आदित्य रावल की ये सीरीज आने वाली 30 दिसंबर को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर रिलीज की जाएगी.


Harshvardhan Rane New Home: हर्षवर्धन राणे का 12 साल पुराना सपना हुआ पूरा, बर्थडे पर खरीदा चलता-फिरता घर!