Thug Life OTT Release Updates: कमल हासन और सिलंबरासन टीआर स्टारर 'ठग लाइफ' 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म की शुरुआत तो ठीक हुई थी लेकिन इसके बाद ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई और हर दिन इसके कलेक्शन में अब गिरावट दर्ज की जा रही है. इन सबके बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है. जिसके मुताबिक 'ठग लाइफ' जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ सकती है.
ठग लाइफ ओटीटी पर जल्द हो सकती है रिलीजबता दें कि 'ठग लाइफ' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने से पहले 8 हफ्ते की विंडो फॉलो करने की उम्मीद थी. फिल्म का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ दो महीने बाद प्रीमियर करने का सौदा हुआ था. हालांकि, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये फिल्म केवल चार हफ्ते में ओटीटी पर आ सकती है. M9 न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स के 'ठग लाइफ' को शुरू में तय समय से बहुत पहले अपने प्लेटफ़ॉर्म पर लाने की संभावना है
कहा जा रहा है कि 'ठग लाइफ' ने बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया और इसे मिली-जुली से लेकर निगेटिव रिव्यू मिला है. इसलिए 8 हफ्ते की प्लानिंग को को खत्म किया जा सकता है. हालांकि न तो ओटीटी प्लेटफॉर्म और न ही फिल्म के मेकर्स ने इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की है. लेकिन बढ़ती अटकलों के साथ, फैंस अब ठग लाइफ की ओटीटी रिलीज़ के बारे ऑफिशियली कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं.
क्या है ठग लाइफ का प्लॉट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शनमणिरत्नम द्वारा निर्देशित, ठग लाइफ एक गैंगस्टर एक्शन-ड्रामा है, जो रंगराय शक्तिवेल (कमल हासन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शक्तिशाली बूढ़ा माफिया डॉन है, जो दिल्ली में एक हिंसक गोलीबारी के बाद अमरन (सिम्बू) नाम के एक युवा लड़के को गोद लेता है. बड़ी स्टार पावर के बावजूद ठग लाइफ दर्शकों को इम्प्रेस करने में फेल हो गई है. तकरीबन 200 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पांच दिनों में भारत में 40 करोड़ के करीब ही कलेक्शन कर पाई है.