Thudaram OTT Release: मोहनलाल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी जैसी ही किसी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं. मोहनलाल की एल 2 एम्पुरान ने तो सभी को इंप्रेस कर दिया था. फिल्म मार्च के महीने में आई थी और आते ही छा गई थी. एल2 एम्पुरान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. उसके बाद मोहनलाल थुडारम लेकर आए थे. अब ये फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
मोहनलाल की थुडारम सिनेमाघरों पर 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. रिलीज के एक महीने बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर बवाल काटने जा रही है. फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है.
कब और कहां होगी रिलीज
थुडारम की ओटीटी रिलीज की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दे दी है. ये फिल्म 30 मई को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-थुडारम 30 मई से केवल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. ये फिल्म मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज हो रही है. अब इस फिल्म को हर भाषा में फैंस देख पाएंगे.
थुडारम को थारुन मूर्ति ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मोहनलाल के साथ शोभना, प्रकाश वर्मा, फरहान फासिल, मनियानपिला राजू, बीनू पप्पू, इरशाद अली और अर्शा चंदिनी बैजू अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार कलेक्शन
थुडारम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म इंडिया में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़ा 200 करोड़ से ऊपर जा चुका है. थुडारम मोहनलाल की साल 2025 की दूसरी फिल्म है जिनसे भारत में 100 करोड़ स ज्यादा की कमाई की है. लिस्ट में पहले नंबर पर उनकी एल2 एम्पुरान है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Or Naagin 7: चैनल का नया पोस्ट देखकर फैंस हुए कंफ्यूज, पूछा किस शो की है ये पहली झलक