The Rings Of Power Hindi Trailer Out Now: द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स (The Lord Of The Rings) के फैन्स के लिए मेकर्स ने एक नायाब तोहफा पेश किया गया है. जिसके तहत इस बहुचर्तित वेब सीरीज की अगली पेशकश द रिंग्स ऑफ पावर (The Rings Of Power) का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को देखने के बाद मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर पीटर जैक्शन के शो द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की याद जरूर आएगी. हिंदी वर्जन में द रिंग्स ऑफ पावर का ये ट्रेलर वाकई काफी धमाकेदार है. 


द रिंग्स ऑफ पावर का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज


गौरतलब है कि द रिंग्स ऑफ पावर का फैन्स काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. इस बहुचर्चित वेब सीरीज के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं. अपने जमाने की सबसे मशहूर सीरीज रही द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के फैन्स इसके लिए बेकरार हैं. हाल ही में प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर द रिंग्स ऑफ पावर का हिंदी ट्रेलर रिलीज किया है. 2 मिनट 36 सेकेंड के इस ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि वेब सीरीज के लीड नायिका Morfydd क्लार्क यानी ग्लाड्रिएल अपने भाई के इंतकाम के अधूरे काम को पूरा करने की बात कहती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं रिंग्स के लिए द रिंग्स ऑफ पावर के सभी किरदारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा का नजारा भी इस ट्रेलर में साफ दिखाई दे रहा है. द रिंग्स ऑफ पावर का ये ट्रेलर काफी शानदार बताया जा रहा है.



कब रिलीज होगी द रिंग्स ऑफ पावर


द रिंग्स ऑफ पावर (The Rings Of Power) के हिंदी ट्रेलर के रिलीज के बाद इस वेब सीरीज की रिलीज का इंतजार किया जा रहा है. फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन ks प्राइम वीडियो एप (Prime Video) पर आने वाले 2 सिंतबर से द रिंग्स ऑफ पावर की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस वेब सीरीज के पहले दो एपिसोड को रिलीज के दिन जारी किया जा सकता है.


Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson


The Kashmir Files के बाद Karthikeya 2 के सुपरहिट होने पर बोले अनुपम खेर, कहा- मेरी तो निकल पड़ी...