Netflix पर 2 जुलाई को फिल्म 'द ओल्ड गार्ड 2' रिलीज हुई है. साल 2020 में आई इसी नाम की फिल्म का ये दूसरा पार्ट है. इस फिल्म में शालिज थेरन अहम भूमिका में हैं. शालिज उन हॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से हैं जिनसे इंडियन दर्शक ठीक से परिचित भी हैं. उन्होंने 'हैंकॉक' से लेकर 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' तक तमाम ऐसी फिल्मों में काम किया है जिनमें उनका किरदार एक्शन करता नजर आया.
शालिज सिर्फ अपनी फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी स्ट्रॉन्ग रोल अदा करती हैं. वो एक सिंगल मदर हैं और अपनी जिंदगी अपने नियमों पर जीती हैं. हाल में ही वो 'कॉल हर डैडी' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देती नजर आईं. इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए कुछ खुलासे भी किए. उन्होंने इस दौरान 'वन नाइट स्टैंड' पर भी बात की.
'वन नाइट स्टैंड' पर क्या बोलीं शालिज
शालिज ने बातचीत के दौरान बताया, 'भले ही मैं ये जो बताने जा रही हूं वो सुनकर आपको मैं थोड़ी अजीब लगूं, लेकिन मैंने अपने 40s में फाइनली ऐसी फ्रीडम पाई... मैंने मुश्किल से शायद 3 बार ही वन नाइट स्टैंड किया है.'
इसके बाद शालिज ने कहा, 'मैंने हाल में ही एक 26 साल के शख्स के साथ वन नाइट स्टैंड किया और ये अमेजिंग था. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था और जब मैंने किया तो मुझे लगा ये तो कमाल था.'
कौन हैं शालिज थेरन?
हाल में ही उनकी फिल्म 'द ओल्ड गार्ड 2' तो आई ही है उसके पहले वो मॉन्स्टर, स्नो व्हाइट एंड द हंट्समैन, एटॉमिक ब्लॉन्ड, फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्में, एऑन फ्लक्स जैसी कई फिल्मों में दिख चुकी हैं. इसके अलावा, वो कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं. हाल में ओटीटी में जिस फिल्म ने उन्होंने मौजूदगी दर्ज कराई है उसे दर्शक पसंद कर रहे हैं और शालिज के रोल की तारीफें भी हो रही हैं.