The Education Of Sobhita Dhulipala: डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज हुई 'द नाइट मैनेजर' को दर्शकों (Viewers) ने काफी पसंद किया. वेबसीरीज (Web Series) में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ शोभिता धूलिपाला के काम को भी पसंद किया गया. सीरीज में अपना कातिलाना अदाओं का जलवा दिखाने वाली शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं हैं. ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में एक्ट्रेस का शुमार बहुत ही हाइली एजुकेटेड अभिनेत्रियों मे किया जाता है. आइए जानते हैं 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' की 'कावेरी दीक्षित' की रियल लाइफ एजुकेशन क्वालीफिकेशन (Education Qualification) के बारे में.


शोभिता धूलिपाला की स्कूलिंग


शोभिता धूलिपाला को उनके फैमिली ने सबसे पहले उन्हें विशाखापट्नम (Vishakapatnam) के लिटिल एंजेल स्कूल (Little Angels School) में भेजा गया. इस स्कूल में पढ़ने के कुछ दिनों के बाद एक्ट्रेस का एडमीशन विशाखापट्नम के विसाखा वैली स्कूल (Visakha Valley School) में करवा दिया गया. शोभिता धूलिपाला पढ़ाई में काफी अच्छी थी. इसके साथ वो स्कूल की कैप्टन भी रह चुकी हैं.


एक्ट्रेस का ग्रेजुएशन


अपनी स्कूलिंग कंपलीट करने के बाद शोभिता धूलिपाला ने मुम्बई के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (H.R. College of Commerce & Economics) से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.


यहां से किया पोस्ट ग्रेजुएशन


ग्रेजुएट होने के बाद शोभिता धूलिपाला ने इसी कॉलेज से कामर्स एंड इकोनॉमिक्स (Commerce & Economics) से पोस्ट ग्रेजुएशन कंपलीट किया.


ट्रेन्ड डांसर


इस एकेडमिक क्वालीफिकेशन के अलावा शोभिता धूलिपाला क्लॉसिकल डांसिग में भी बहुत महारत रखती है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने भारतनाट्यम (Bharatanatyam) और कुचीपुड़ी (Kuchipudi) की ट्रेन्ड डांसर की एजुकेशन भी ली है.


शोभिता धूलिपाला का वर्कफ्रंट


'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' जैसी शानदार सीरीज में काम करने वाली शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) आने वाले 'पोनियन सेल्विन 2 (Ponniyin Selvan: 2)', 'सितारा (Sitara)' और 'मंकी मैन (Monkey Man)' जैसी फिल्मों (Movies) में नजर आने वाली हैं.


पढ़ाई में किसी से कम नहीं हैं 'गैसलाइट' फेम Sara Ali Khan, इस मशहूर यूनीवर्सिटी से हैं ग्रेजुएट