The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' आ चुका है. हर बार की तरह इस बार भी इस शो में कपिल शर्मा खास मेहमानों की मेहमाननवाजी करते दिखे हैं. इस बार शो में सनी देओल और बॉबी देओल आए और जैसा कि ये शो है वैसा ही खूब धूम-धड़ाका देखने को मिला.


शो के दौरान कपिल शर्मा ने देओल भाइयों से मजेदार बातें कीं. इस दौरान दोनों भाइयों ने भी खूब हंसी मजाक किया. साथ ही, दोनों ने अपनी फैमिली, साल 2023 में आई उनकी फिल्मों के बारे में भी दिल खोलकर बातें कीं. सनी देओल और बॉबी देओल ने उस दौर के किस्से भी सुनाए जब वो पहली बार फिल्म इंडस्ट्री में आए थे.


मां ने की है दोनों भाइयों की बचपन में पिटाई
हंसी के फव्वारों के बीच जब कपिल शर्मा ने दोनों से उनके बचपन के बारे में पूछा तो सनी देओल ने बताया कि बचपन में मां ने उन्हें पीटा है. उन्होंने पंजाबी में बताया, ''जदों मैं शट खा के आंदा सीगा, मां दी चप्पलां चलदी सी धाड़-धाड़'. इस बात पर बॉबी देओल ने भी हंसते हुए हामी भरी.


बॉबी अब जिम में तो सनी क्यों नजर आते हैं पार्टियों में?
कपिल शर्मा ने पूछा- 'पाजी साल 2023 में आप सबकी फिल्में हिट हुईं. इसके बाद एक बदलाव नजर आया है. पहले सनी पाजी जिम में दिखते थे, लेकिन अब वो पार्टियों में दिखने लगे हैं. वहीं बॉबी पाजी जो पहले पार्टियों में रहते थे वो अब जिम जाने लगे हैं. ऐसा क्यों हुआ.'


इसके जवाब में बॉबी ने हंसते हुए जवाब दिया कि हम दोनों ने एक-दूसरे से सीखा है ये. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि ये सीखने में हमसे लेट हो गया है.






दोनों ने याद किए पुराने दिन
सनी देओल ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म बेताब मिली तब तक उन्होंने फिल्मों में आने के बारे में सोचा नहीं था. उन्होंने बताया, ''मेरी पहली फिल्म बेताब का महबूब स्टूडियो में मुहुर्त था. पूरा स्टूडियो खचाखच भरा हुआ था. मुझे जो डायलॉग दिया गया वो मैंने बिना घबराए बोल दिया.'' और बस यहीं से शुरू हो गई हीरो बनने की जर्नी.


बॉबी देओल ने भी शेयर किया एक किस्सा
बॉबी देओल ने बताया कि वो बैडमिंटन अच्छा खेलते हैं. वहीं सनी पाजी स्क्वैश के अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने इसी बात पर कपिल शर्मा के इन्सिस्ट करने पर एक कहानी बताई. उन्होंने बताया कि पाप और पाजी दोनों लोग सुबह जल्दी उठकर बैडिमंटन खेला करते थे. एक दिन मैं भी सुबह-सुबह पहुंच गया तो पापा खुश हुए कि मैं सुबह जल्दी जग गया हूं. लेकिन असल में सच ये था कि मैं जल्दी नहीं जगा था, तब मैं रात भर पार्टी करके बाहर से घर पहुंचा था.


दोनों भाई हो गए इमोशनल
सनी, बॉबी और धर्मेंद्र तीनों के लिए साल 2023 एक बड़ा साल था. धर्मेंद की 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी', सनी की 'गदर 2' और बॉबी की 'एनिमल' तीनों बड़ी हो गईं. इस बारे में बात करते हुए बॉबी देओल ने कहा कि भइया को 22 साल के इंतजार के बाद हिट मिली और मेरी भी फिल्म इसी साल हिट हो गई. पापा इस बात से बहुत खुश हैं. वो तारीफें करते हैं.


सनी देओल ने भी जब साल 2023 के बारे में बात की तो बॉबी देओल की आंखों से आंसू छलक पड़े. वो रोने लगे. सनी देओल की आंखों में भी आंसू आ गए.






सनी ने दिया अपनी बहू को क्रेडिट
बातों-बातों में सनी देओल ने अपनी बहू को क्रेडिट दे दिया. उन्होंने खुलकर तो ऐसा नहीं कहा कि उनकी बहू उनकी लकी चार्म हैं, लेकिन उनकी बातों से ये साफ जाहिर हो रहा था कि वो यही कहना चाह रहे थे. उन्होंने कहा, ''हमारी फैमिली 1960 से फिल्मों में है. हमने कई उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन साल 2023 जैसा साल नहीं देखा. हम सब कुछ अच्छा कर रहे थे, लेकिन बात बन नहीं रही थी. लेकिन पिछले साल पूरा माहौल बदल गया जबसे मेरे बेटे करण की शादी हुई. हमारे घर में हमारी बहू आई. एक बेटी आई.''


पापा धर्मेंद्र के बारे में क्या बोले दोनों?
बॉबी ने अपने पापा को रोमांस का किंग बताया. उन्होंने कहा हम उनके सामने कुछ भी नहीं हैं. दोनों ने अपनी बहनों, बच्चों और पूरी फैमिली के बारे में भी बताया कि वो उन्हें कितना चाहते हैं. इस दौरान सनी ने पापा से रिश्ते के बारे में बताया. उन्होंने हंसते हुए कहा कि पापा हमसे कहते हैं कि दोस्त बनो मेरे. मेरे साथ बैठो, लेकिन जब दोस्त बन जाओ तो वो पापा बन जाते हैं.''


दोनों भाई फिर से मचाने वाले हैं बॉक्स ऑफिस पर तबाही
बॉबी देओल सूर्या के साथ 'कंगुवा' में दिखने वाले हैं. फिल्म के टीजर और पोस्टर से साफ जाहिर होता है कि इस बार भी वो एनिमल जैसा गर्दा उड़ा सकते हैं. ये एक साउथ इंडियन फिल्म है. तो वहीं सनी पाजी भी आने वाले दिनों में अपने 2 और बाप में दिखने वाले हैं. इसके अलावा, उनके पास और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनकी शूटिंग में वो बिजी हैं.


और पढ़ें: Paatal Lok Season 2 Release Date: सस्पेंस और मिस्ट्री पसंद है तो जानें लें 'पाताल लोक सीजन 2' की रिलीज डेट की मिस्ट्री भी