कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो का सीजन 3 एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रहा है. अब तक इस शो में सलमान खान से लेकर मेट्रो इन दिनों की स्टार कास्ट सहित कई सितारे नजर आ चुके हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में कपिल शर्मा संग सन ऑफ सरदार 2 की स्टार कास्ट धमाल मचाती नजर आएंगीं. वहीं फिल्म में अहम रोल प्ले कर रहे रवि किशन इस दौरान कपिल शर्मा के वेटलॉस पर मजेदार कमेंट करते दिखेंगे.
रवि किशन ने कपिल शर्मा के वेट लॉस पर किया मजेदार कमेंटद ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑफ एंटरटेनमेंट से भरा होने वाला है. अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा और मृणाल ठाकुर जैसे गेस्ट की मौजूदगी में, यह एपिसोड मज़ेदार पलों और यादगार जवाबों से भरपूर है. सबसे ख़ास बात रवि किशन की है, जो कपिल शर्मा के वेट लॉस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.
अपने ख़ास कॉमिक अंदाज़ में, रवि ने मज़ाक में कहा, " इतनी लंबी नाक हमने कपिल शर्मा की हमने कभी नहीं देखी. सोच रहा हूं किस कठफोड़वे ने यह कमाल कर दिखाया. सालों बाद उनकी गर्दन पूरे देश को दिखाई दे रही है." इस मज़ेदार मज़ाक को और बढ़ाते हुए, अजय देवगन ने रवि किशन के कमेंट पर रिएक्शन देते हुए कहा, "कहा जाता है कि किसी नेता के हाथ में माइक कभी नहीं देना चाहिए, लेकिन तूने इसके मुंह पर लगा दिया और अब वह चुप नहीं होगा."
क्यों द ग्रेट इंडियन कपिल के पहले दो सीजन में नजर नहीं आए अजय देवगन? इस एपिसोड में अजय देवगन तीनों सीज़न में पहली बार शो में नज़र आएंगे. वहीं इसे लेकर कपिल कहते हैं हमारा तीसरा सीजन है और अजय सर पहली बार यहां आ रहे हैं. इस पर अजय देवगन नवजोत सिंह सिद्धू की और इशारा करते हुए कहते हैं, "मैं इंतजार कर रहा था कि जब ये सरदार आएगा तब मैं आऊंगा."
एक और मज़ेदार बातचीत में, कपिल ने एक फैन का कमेंट पढ़ते हुए कहा, "अजय सर, आप अपनी फिल्मों में कॉमेडी करते हैं, लेकिन कॉमेडी शो में आप हमेशा सीरीयस रहते हैं." इस पर अजय देवगन ने चुटकी लेते हुए कहा, "उसे बताओ, मैं अपनी कमाई फिल्मों से करता हूं. जब मैं यहां आता हूं, तो कपिल ही पैसे कमाते हैं."
संजय मिश्रा फिल्में करने के बाद पहाड़ों पर क्यों जाते हैं? संजय मिश्रा ने भी शो में अपने ह्यूमर से लोगों को हंसाकर लोट-पोट कर दिया. यह पूछे जाने पर कि वह हर फिल्म के बाद पहाड़ों पर क्यों चले जाते हैं, उन्होंने जवाब दिया, "एक अभिनेता हैं जिन्होंने कभी कहा था कि अभिनेताओं को बस अपना काम करना चाहिए और गायब हो जाना चाहिए." जिस पर कपिल ने चतुराई से जवाब दिया, "लेकिन जो अच्छा काम करते हैं वे खुलेआम घूम सकते हैं."
बता दें कि इस एपिसोड में सुनील ग्रोवर को अजय देवगन की कॉपी करते हुए कृष्णा अभिषेक धर्मेंद्र और कीकू शारदा सनी देओल की नकल करते हुए नजर आएंगे. एपिसोड में मस्ती करते हुए मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत और भी कई लोग शामिल होंगे.