Yuzvendra Chahal Dating: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और आर जे महवश इन दिनों डेटिंग की अफवाहों को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जाता है. आर जे महवश सोशल मीडिया पर युजवेंद्र के लिए पोस्ट भी डालती रहती हैं. हर कोई उनका रिलेशनशिप स्टेटस जानना चाहता है. हालांकि, अब युजवेंद्र ने इसे लेकर रिएक्ट किया है.
कपिल के शो में पहुंचे युजवेंद्र चहल
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 के नए एपिसोड में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल पहुंचे. इस एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू ने युजवेंद्र चहल को टीज करते हुए कहा, 'छोटा तीर घाव करे गंभीर. बहुत जबरदस्त चीज है ये. धोनी को गेंद कर देगा. 4 विकेट निकाल देगा. जहां सब भाग खड़े होते हैं, वहां चहल खड़े रहते हैं. सवाल पैदा नहीं होता कि टीम बदल दे. चलो गर्लफ्रेंड एक आध बदल देता है.'
इस परल कपिल ने सिद्धू से कहा, 'आपके टाइम पर था नहीं इंस्टाग्राम नहीं तो आप भी पकड़े जाते.' फिर ऋषभ पंत कहते हैं ये फ्री हैं. तो युजवेंद्र चहल इस पर कहते हैं, 'इंडिया जान चुका है. 4 महीने पहले.'
बता दें कि आर जे महवश को युजवेंद्र के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा था. लोगों का कहना था कि युजवेंद्र भाई ने इसका करियर बना दिया. तो आर जे महवश ने इस पर रिएक्ट किया. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था- 2019 से इंडस्ट्री में हूं. आओ इससे पहले का अपना करियर दिखाती हूं. आर जे महवश ने बताया कि उन्होंने मीडिया इंडस्ट्री में काम किया है. उन्होंने कहा कि जब तू पैदा भी नहीं हुआ था न छोटू तब से क्रिकेट शो होस्ट कर रही हूं.
ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par BO Day 16: नहीं थम रही सितारे जमीन पर, तोड़ने वाली है आमिर खान की इस बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड