The Great Indian Kapil Show 2 Ep 9 Review: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का वो एपीसोड आखिरकार आ ही गया जिसका इंतजार दर्शकों का काफी दिनों से था. जब से दर्शकों को ये पता चला कि शो में नवजोत सिंह सिद्धू आने वाले हैं, इसे लेकर बेचैनी सी बढ़ गई थी. और होता भी क्यों न पिछले एक दशक से ज्यादा समय से चले आ रहे कपिल के शो में सिद्धू पाजी का अहम रोल रहा है.
सिद्धू पाजी का शो में होना ही लोगों को कई बार बिना बात के भी हंसाने का काम कर जाता था. बस इसी नॉस्टैल्जिया की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू वाले इस एपीसोड का इंतजार हो रहा था. इस बार सिर्फ नवजोत ही नहीं उनकी पत्नी नवजोत कौर और पूर्व इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी आईं.
इस बार का शो कई मायनों में खास रहा. हंसी-गुदगुदी और चिटचैट के साथ-साथ इमोशनल पल भी आए.
क्या कुछ खास रहा इस बार के कपिल शो में?कपिल शर्मा के शो में बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग वाले कॉमेडियन और एक्टर्स की कमी नहीं है. कपिल के पंच और सुनील की एक्टिंग से लेकर कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की कमाल की परफॉर्मेंसेज हमेशा से इसकी खासियत रहे हैं.
इस बार भी शुरुआत हल्के-फुल्के हंसी-मजाक से हुई लेकिन आखिर तक आते-आते कॉमेडी का इतना डोज हो गया कि हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाए.
- पूरा शो रहा नवजोत सिंह सिद्धू के नामये पूरा एपीसोड नवजोत सिंह सिद्धू के नाम रहा. उनके शेर, उनके हंसने का अंदाज और मंच में मौजूद सभी कलाकारों में उनके लिए रिस्पेक्ट से वो और खास हो गए.
- उनको खास बनाया उनकी और उनकी वाइफ की खिलाखिलाने वाली बातों ने. जब दोनों ने एक-दूसरे पर इतना प्यार बरसाया कि किसी को भी उनसे जलन हो जाए.
- बेशक हंसी-मजाक में ही सही, लेकिन अर्चना पूरन सिंह से उनकी कुर्सी के लिए जंग एक बारगी तो दर्शकों को ये सोचने पर मजबूर जरूर कर रही थी कि हां इस जगह पर नवजोत सिंह सिद्धू फिर से बैठ सकते हैं.
- कपिल शर्मा शो के इस एपीसोड को कायदे से सिद्धू के नाम पर ही रखना चाहिए था. क्योंकि उनके आगे कपिल शर्मा भी फीके दिखाई दिए.
शो की खास बात- बातचीत की शुद्धताइस बार का शो देखकर साफ पता चलता है कि यही एक चीज थी जिसकी कमी ज्यादातर शोज में होती है. वो ये कि बातचीत में कहीं न कहीं थोड़-बहुत बनावटीपन आ जाता है.लेकिन इस बार ऐसा बिल्कुल नहीं था. नवजोत और उनकी पत्नी के बीच प्यार भरे झगड़े, उनकी इमोशनल बातें, वाइफ नवजोत कौर के कैंसर के दौरान के दर्दनाक पल. ये सारी चीजें दर्शकों को इमोशन्स की साफ-सुथरी दुनिया में भी ले गईं.
शो के बाकी कलाकारों की परफॉर्मेंसइस बार भी कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर छाए रहे. हालांकि, इन सबमें से थोड़े ज्यादा नंबर सुनील ग्रोवर अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री के अंदाज से जरूर ले गए.
कमियांइस बार के शो में कुछ कमियां भी रह गईं. हालांकि, इन कमियों की वजह से शो को कोई नुकसान नहीं हुआ. फिर भी इन पर एक सरसरी निगाह डाल लेते हैं.
- इस बार कपिल शर्मा खोए-खोए रहे यानी उनके पास स्क्रीनटाइम तो सबसे ज्यादा रहा उसके बावजूद वो सिर्फ स्क्रीन में दिखने के अलावा और कुछ नहीं कर पाए. क्योंकि ज्यादातर समय नवजोत सिंह सिद्धू के नाम ही रहा.
- सबसे बुरा लगा हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के लिए. उन्हें अगर अलग से गेस्ट बनाकर बुलाया जाता तो शायद वो बातों के सेंटर में होते, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू की काया की वजह से उनके मंच में होने न होने का कोई खास फायदा होता नहीं दिखा.