The Freelancer Twitter Review: नीरज पांडे की एक्शन थ्रिलर सीरीज 'द फ्रीलांसर' का क्लाइमैक्स फाइनली जारी कर दिया गया है. मोहित रैना की इस वेब सीरीज के पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया था. वहीं अब इसके दूसरा पार्ट को लेकर भी दर्शकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जारी की गई इस क्राइम वेब सीरीज के आखिर के तीन एपिसोड जारी किए गए हैं. दर्शकों को सीरीज खूब पसंद आ रही है, जहां लोग मोहित रैना के एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं.
लोगों को पसंद आ रही है मोहित रैना-अनुपम खेर की द फ्रीलांसरएक यूजर ने लिखा कि 'द फ्रीलांसर एक मस्ट वॉच फिल्म है. नीरज पांडे के बेहतरीन काम किया है और मोहित रैना ने कमाल की एक्टिंग की है. अनुपम खेर भी आउटस्टैंडिंग हैं.'
तो किसी अन्यू यूजन ने लिखा कि 'नीरज पांडे अच्छी चरह से जानते हैं कि दर्शकों को एंटरटेन कैसे करना है. लेकिन ये गलत है. अब हमें इसके अगरले सीजन का भी इंतजार करना पड़ेगा.'
एक सोशल मीडिया यूजर लिखता है 'अगर आपने अभी तक एक भी अच्छी वेब सीरीज नहीं देखी है, तो आप फ्रीलांसर जरूर देखें.'
वहीं एक शख्स ने कहा कि 'हॉटस्टार की नई क्राइम सीरीज द फ्रीलांसर को गसती से भी मिस ना करें.'
वहीं पहले पार्ट की बात करें तो अविनाश कामथ एक ठान लिया था कि वह इस्लामिक स्टेट के चुंगल से आलिया को हर हालत में छुड़ाकर लाएंगे. वहीं अब इसके दूसरे पार्ट में ये देखना होगा कि क्या अब वह अपने इस मिशन में कामयाब हो पाए हैं?
ये भी पढ़ें: Fighter Video Song: 'फाइटर' का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज! ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने दिखाए शानदार डांस मूव्स