The Best Crime Thriller Web Series On Netflix: ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के बीच क्राइम थ्रिलर वेबसीरीज (Crime Thriller Web Series) का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इस तरह की सीरीज को लाइक करने वाले तमाम दर्शक ओटीटी पर ऐसी ही वेबसीरीज को सर्च करते हैं. क्राइम थ्रिलर को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स (Viewers) को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 'द फेम गेम (The Fame Game)' से लेकर 'जमताड़ा: सबका नंबर आएगा (Jamtara: Sabka Number Ayega)' तक इन वेबसीरीज को मिस गलती से भी नहीं मिस करना चाहिए.


'द फेम गेम (The Fame Game)'


थ्रिलर्स के लवर्स ने इस वेबसीरीज को बहुत प्यार दिया. इस सीरीज में बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित के काम को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. व्यूअर्स इस वेबसीरीज को बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. आईएमडीबी ने इस सीरीज को 6.8 की रेटिंग दी है.


'सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)'


आईएमडीबी से 8.5 की रेटिंग लेने वाली इस क्राइम थ्रिलर सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी. इस सीरीज को अनुराग कश्यप के साथ विक्रमादित्य मोटवाने और नीरज घायवान ने अपने कमाल के डायरेक्शन से सजाया है.


'दिल्ली क्राइम 2 (Delhi Crime 2)'


निर्भया केस पर बेस ये सीरीज 22 मार्च 2019 को रिलीज की गई थी. इस वेबसीरीज में बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिल्ली पुलिस के काम करने को तरीके को दिखाया गया है किस तरह से वो क्रिमिनल्स को सबक सिखाने का काम करती है.


'माई (Mai)'


क्राइम-थ्रिलर्स को पसंद करने वालों के लिए साक्षी तंवर स्टारर ये वेबसीरीज बहुत ही अच्छा ऑप्शन है. सीरीज में एक मां की स्टोरी को दिखाया गया है जिसकी बेटी का मर्डर हो जाता है और वो किस तरह से कातिलों से बदला लेती है.


'जमताड़ा: सबका नंबर आएगा (Jamtara: Sabka Number Ayega)'


इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज में एक छोटे से शहर की यंगस्टर की स्टोरी को दिखाया गया है जो फिशिंग घोटाले के काम को बखूबी अंजाम देता है. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद सबसे बेहतरीन वेबसीरीज (Web Series) में से एक माना जाता है.


'अवतार: द वे ऑफ वाटर' ने OTT पर दी दस्तक, जानिए कैसे और कहां देखें ये सुपरहिट फिल्म