Tooth Pari Trailor: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बहुत से व्यूअर्स वैम्पायर हॉरर वेबसीरीज (Vampire Horror Web Series) का बहुत दिल से वेट करते हुए नजर आते हैं. इस तरह के तमाम दर्शकों (Viewers) के लिए तान्या मानिकतला (Tanya Maniktala) और शांतनु महेश्वरी (Shantanu Maheshwari) अभिनीत वैम्पायर हॉरर सीरीज 'टूथ परी' का ट्रेलर आउट कर दिया गया है. सीरीज के ट्रेलर को व्यूअर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज में दर्शकों को एक कॉमन मैन की वैम्पायर के साथ लवस्टोरी को दिखाया जाएगा.
तान्या मानिकतला ने शेयर किया ट्रेलरआने वाली वेबसीरीज के ट्रेलर को तान्या मानिकतला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सीरीज के ट्रेलर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि 'ट्विस्टेड लव, सीक्रेट वर्ल्ड, वैम्पायर और इंसानों का प्यार.'
ऐसा है ट्रेलरट्रेलर के शुरुआती हिस्से में शांतनु मुखर्जी और तान्या मानिकतला एक कॉमन मैन के रूप में नजर आते है. हालांकि जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, वैसे ही तान्या मानिकतला का वैम्पायर का रूप सामने आ जाता है. सीरीज में शांतनु मुखर्जी एक डॉक्टर के रोल में तो वहीं तान्या मानिकतला वैम्पायर 'टूथ परी' वैम्पायर के किरदार में दिखेंगी. सीरीज का ट्रेलर देखने से समझा जा सकता है कि इसमें दर्शकों को एक फीमेल वैम्पायर की बहुत ही जबरदस्त लवस्टोरी देखने को मिलने वाली है, जो अपने प्यार के लिए जंग करती हुई नजर आएगी. सीरीज के ट्रेलर में बहुत ही शानदार ढंग से वैम्पायर की दुनिया को भी दिखाया गया है. वैम्पायर वेबसीरीज को पसंद करने वालों के लिए ये सीरीज बहुत अच्छा ऑप्शन बन सकती है.
इस दिन होगी रिलीजप्रीतम डी गुप्ता के द्वारा डायेक्ट 'टूथ परी (Tooth Pari)' को ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) के लिए 20 अप्रैल को नेटफ्लिकस (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इस वैम्पायर हॉरर वेबसीरीज (Web Series) को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है.
नहीं कट रहा टाइम तो रसिका दुग्गल की ये वेबसीरीज है बेहतरीन ऑप्शन, देखें इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर