New Release On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर हर हफ्ते नई रिलीज का वेट करने वाले तमाम व्यूअर्स (Viewers) के लिए ये वीक बहुत ही जबरदस्त रहने वाला है. अप्रैल के इस सेकंड वीक में ओटीटी व्यूअर्स के लिए राधिका आप्टे (Radhika Apte) की 'मिसेज अंडरकवर (Mrs Undercover)' के साथ कई ड्रामे रिलीज होने के लिए के लिए तैयार हैं. दर्शकों को इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म (Movie) और सीरीज (Series) का काफी दिनों से इंतजार है.


'मिसेज अंडरकवर (Mrs Undercover)'


राधिका आप्टे स्टारर इस फिल्म का व्यूअर्स काफी दिनों से वेट कर रहे हैं. मूवी को अनुश्री मेहता ने डायरेक्ट किया है. मूवी में दर्शकों को एक अंडरकवर एजेंट की स्टोरी देखने को मिलने वाली है. ओटीटी व्यूअर्स के लिए इस फिल्म को जी5 पर 14 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा.


'रिनेरवेशन (Rennervations)'


इस डॉक्यूमेन्ट्री का भा ओटीटी व्यूअर्स काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. इस डॉक्यूमेन्ट्री में 'रेनर' की ट्रैवल को दिखाया जाएगा कि वो कैसे कम्यूनिटीज की हेल्प करते हुए नजर आएंगे. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर 12 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.


'मिसेज मैसेल सीजन 5 (Mrs Maisel Season 5)'


इस सीरीज के चार सीजन पहले ही धमाल मचा चुके हैं. इस सीरीज को ओटीटी व्यूअर्स के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर 14 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. इस सीजन में भी दर्शकों को कॉमेडी का मजा मिलने वाला है. कॉमेडी लवर को इस सीजन का बेसब्री से वेट है.


'कीपिंग अप विद कार्दशियन सीजन 13 (Keeping Up With Karadarshians Season 13)'


कॉमेडी से भरी हुई इस सीरीज (Series) को 15 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा. आपको बता दें कि इस सीरीज के बारह सीजन पहले ही दर्शकों (Viewers) का दिल खोलकर एंटरटेनमेंट (Entertainment) कर चुके हैं.


बायोपिक मूवीज हैं पसंद? तो ओटीटी पर उठाएं Aamir Khan की 'दंगल' के साथ इन फिल्मों का लुत्फ